मुख्यमंत्री पोर्टल पर हुई शिकायत पर विभाग ने कर दिया फर्जी निस्तारण, नही हुआ साफ सफाई का कार्य

गोरखपुर। सहजनवा नगर पँचायत के केशोपुर वार्ड नं 16 में निर्माणधीन सड़को को अधूरा छोड़ दिया गया है जबकि दो वर्ष पूर्व बनी सड़क की बार बार मरम्मत की जा रही है। मोहल्ले में नालियां टूटने से जगह जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। कूड़े का निस्तारण नही हो रहा है। केशोपुर वार्ड नं 16 निवासी प्रशांत प्रशांत पुत्र आरएन पाठक ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर आईजीआरएस कर शिकायत दर्ज कराई थी।
लेकिन शिकायत की जांच ना करके जिम्मेदारों ने कार्यालय में बैठकर मामले का निस्तारण कर दिया। शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत पर बताया कि मोहल्ले में साफ सफाई की ब्यवस्था खराब है, नालियों से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है।
ना ही छिड़काव हो रहा है ना ही फॉगिंग, वही दूसरी शिकायत में गलत जगह लगे पोल शिफ्टिंग को लेकर, तो तीसरी शिकायत में अधूरी 50 मीटर की सड़क छोड़कर पहले से बनी 100 मीटर सड़क की बार बार मरम्मत कराया जा रहा है। शिकायतकर्ता का कहना है कि बार बार झूठी रिपोर्ट आईजीआरएस पर अपलोड कर फर्जी आख्या जिम्मेदारों द्वारा लगाई जा रही है।