सयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में एनडीआरएफ की टीम ने सीबीपी प्रोग्राम चला कैडेट्स को किया जागरूक

गोरखपुर। 21 अक्टूबर से चल रहे 10 दिवसीय सयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर–167, सैनिक स्कूल फर्टिलाइजर, गोरखपुर में एनसीसी कैडेट्स को पांचवे दिन एनडीआरफ की टीम ने कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम की ट्रेनिंग दी। एक विशेष ट्रेनिंग टीम ने कैडेट्स को खुद और दूसरों के बचाव के तरीकों पर व्याख्यान भी दिया।
कैम्प कमांडेंट ले० कर्नल रमन तिवारी के आग्रह पर एनडीआरफ के उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में आर.आर.सी. गोरखपुर के उप कमांडेंट संतोष कुमार के नेतृत्व में एनडीआरएफ के उप निरीक्षक चंदन कुमार सिंह व इनकी टीम ने एनसीसी कैडेट्स को आपदा के समय किए जाने वाले बचाव के तरीके के बारे में ट्रेनिंग दी। इस मौके पर एनसीसी कैडेट्स को बताया की परिस्थितियां कैसी भी हो, हार ना माने।
"इस दौरान एनसीसी कैडेट्स को प्राथमिक उपचार, ट्रामा मैनेजमेंट हार्ट अटैक आने पर सीपीआर देना, बाढ़ के दौरान किए जाने वाले, बचाव व उपायों के बारे में उदाहरण देकर समझाया । इसके अलावा बाढ़ व अन्य आपदाओं के दौरान, घरेलू सामान से बचाव उपकरण बनाने की भी ट्रेनिंग दी गई। स्ट्रेचर बनाने के तौर-तरीके भी बताएं।
11वी एनडीआरफ टीम द्वारा एनसीसी कैडेट्स को दिए प्रशिक्षण के लिए कमांडिंग ऑफीसर ले० कर्नल रमन तिवारी द्वारा मोमेंटो देकर पूरे टीम को सम्मानित किया गया। इस दौरान कैप्टन डी एन मौर्य, कैप्टन दीपक शाही, सेकेंड ऑफिसर सूर्य प्रताप सिंह, ले० वंदिता त्रिपाठी, थर्ड आफिसर नृपेंद्र मौर्य, एस.एम. पवन कुमार सहित एनसीसी कैडेट्स व पी.आई. स्टाफ मौजूद रहे।