×

आईजीएल परिसर में एनडीआरएफ द्वारा आपदा प्रबन्धन पर ट्रेनिंग आयोजित

आईजीएल परिसर में एनडीआरएफ द्वारा आपदा प्रबन्धन पर ट्रेनिंग आयोजित

गोरखपुर। इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के मार्गदर्शन एवं प्लांट हेड शैलेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में एनडीआरएफ विभाग द्वारा आपदा प्रबन्धन पर ट्रेनिंग का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक महाप्रबन्धक मानव संशाधन एवं प्रशासन दशरथ मिश्र ने किया। आपदा प्रबन्धन पर ट्रेनिंग एनडीआरएफ के निरीक्षक सुधीर कुमार के द्वारा दिया गया।


जिसमे मुख्य रूप से आपदा की स्थिति में खुद कैसे बचे और दुसरो को कैसे सुरक्षित करना है और सीपीआर विधि एवं बचाव अभियान जैसे विषयों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराया गया। तत्पश्चात एनडीआरएफ के उप कमाण्डेन्ट सन्तोष कुमार द्वारा रसायनिक प्रभाव और आग द्वारा उत्पन्न आपदा में बचाव कार्यों की जानकारी दी और बताया की बढ़ते हुए कल कारखानो, प्राकृतिक आपदाओं और घरेलू कार्यों  में सुरक्षा हेतु सभी को इसकी जानकारी होना आवयश्यक है।

आईजीएल परिसर में एनडीआरएफ द्वारा आपदा प्रबन्धन पर ट्रेनिंग आयोजित


उक्त कार्यक्रम में आईजीएल के बिज़नेस हेड एस के शुक्ल ने अपने उदबोधन में एनडीआरएफ के टीम को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे इस ट्रेनिंग की सराहना किये और एनडीआरएफ द्वारा विषम परिस्थितियों में किये जा रहे जनहित बचाव कार्यों को भी सराहा तथा आईजीएल के सभी कर्मयोगियों से इस ट्रेनिंग को दूसरों को सिखाने की अपील की जिससे कम समय में अधिक लोगों को सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से तैयार किया जा सके। उक्त कार्यक्रम की व्यवस्था वरिष्ठ अधिकारी फायर एंड सेफ्टी रणधीर सिंह द्वारा किया गया।


कार्यक्रम के उपरान्त बिज़नेस हेड द्वारा एनडीआरएफ के उप कमाण्डेन्ट सन्तोष कुमार और निरीक्षक सुधीर कुमार को अंगवस्त्र एवं मोमेन्टो देकर उनके द्वारा किये जा रहे इस उत्कृष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किया गया और उनसे आग्रह किया की इस प्रकार की ट्रेनिंग निरन्तर प्रतिमाह उपलब्ध कराये जिससे इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को प्राप्त हो। सभी एनडीआरएफ टीम के प्रति सहायक प्रबन्धक अखिलेश कुमार शुक्ल ने आभार एवं धन्यवाद दिया।

< script async src = 'https://securepubads.g.doubleclick.net/tag/js/gpt.js' >

उक्त ट्रेनिंग में एनडीआरएफ के उपनिरीक्षक अखण्ड प्रताप मय टीम के साथ और आईजीएल से शिवेन्द्र सिंह, हृदयेश त्रिपाठी, सुजय राय, सूर्यप्रताप सिंह, सुरेन्द्र पूरी, सत्यव्रत दुबे, सुरेन्द्र मौर्या, अमित कश्यप, बिपिन मिश्रा, अजय राय, आशुतोष त्रिपाठी, चंद्रमौलि पाण्डेय, सन्दीप, वैष्णवी भाटिया, ज्योति सिंह, सुगंधा अधिकारी, सुरक्षा गार्ड व् अन्य कर्मयोगी उपस्थिति रहे।

Share this story

×