×

गोरखपुर में कैरियर काउंसिलिंग को लेकर एनसीसी कैडेट्स को किया गया जागरूक

गोरखपुर में कैरियर काउंसिलिंग को लेकर एनसीसी कैडेट्स को किया गया जागरूक

गोरखपुर। 21 अक्टूबर से चल रहे दस दिवसीय सयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 167, सैनिक स्कूल फर्टिलाइजर गोरखपुर में सातवें दिन कैरियर काउंसलर शिखा तिवारी ने कैम्प में आए कैडेट्स को कैरियर काउंसिलिंग को लेकर जागरूक किया। अपने लेक्चर में उन्होंने कैडेट्स को बताया की अपनी रुचि और योग्यता के अनुसार विषयों को चुनना चाहिए क्योंकि किस प्रकार के जॉब आजकल आ गए हैं, उनकी भी जानकारी प्राप्त करना, और ये भी बताया की जानकारी के अभाव की वजह से सही नौकरी नहीं मिलती है, इसके लिए उन्हें कैडेट्स को कई प्रकार की नौकरियों के बारे में भी बताया और वर्तमान में ये सब काफी डिमांड में है और अगर बच्चे सही दिशा आगे बढ़ते हैं तो कामयाबी जरूर मिलेगी । जिससे हर छात्र को ये करियर काउंसलिंग अवश्य करवानी चाहिए ताकि वह अपनी योग्यता और इच्छा के अनुसार सही नौकरी पा सके और हम अच्छी तरह उन्नति कर सके।


वही कमांडेंट ले० कर्नल रमन तिवारी के नेतृत्व में फायरिंग, सेक्शन बैटल ड्रील, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान कैडेट्स ने युद्ध के समय सेना के द्वारा अपनाई जाने वाली सेना की रणनीतियों और कार्यवाहियों के विषय में जाना, तथा इन्हे बताया गया की किस प्रकार युद्ध के समय भारतीय सेना अपने दुश्मनों पर विजय प्राप्त करती है। इस अवसर पर कैप्टन डी एन मौर्य, कैप्टन दीपक शाही, सेकेंड ऑफिसर सूर्य प्रताप सिंह, ले० बंदिता त्रिपाठी, थर्ड ऑफिसर नृपेंद्र मौर्य, सूबेदार मेजर पवन कुमार, सूबेदार कंवराज भाटी एंव अन्य पी. आई स्टाफ तथा कैम्प में आए एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे।

Share this story

×