गोरखपुर। तहसील क्षेत्र में हो रहे अबैध खनन को लेकर नायब तहसीलदार दुर्गेश चौरसिया ने किया बड़ी कार्यवाही इस कार्यवाही से अबैध खनन कारोबारियों मे हड़कम्प मचा हुआ है सहजनवां तहसील क्षेत्र के सिसई मे अबैध खनन की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार दुर्गेश चौरसिया ने चार डम्फर समेत एक पोकलेन मशीन को पकड़ कर सहजनवां थाने को सुपुर्द कर दिया और अग्रिम कार्यवाही में जुट गए सिसई मे हो रहे अबैध खनन की जगह पर सहजनवां पुलिस को बुलाया गया जहाँ पर पाच अदद वाहन एक अदद पोकलेन टाटा हुटैची रेड कलर माडल नं0-EX2102C SUPER PLUS MACHINE SP 21-61856 व डम्फर यूपी 53 जे टी 8836, यूपी 53 के टी 2653, यूपी 53 केटी 2655 व एक डम्फर जिसपर नम्बर नहीं लगा हुआ था खनन करते हुए पकड़े गये जिनसे खनन का कागज माँगा गया तो प्रस्तुत नहीं किया गया।
तथा पोकलेन व डम्फर वाहन उपरोक्त को सुरक्षार्थ सुपुर्द किया गया। पोकलेन को गाँव में सुरक्षार्थ खड़ी कराया गया व डम्फर उपरोक्त को थाना परिसर के बाहर लाकर खड़ी कराया गया। डम्फर उपरोक्त के चाभी को हे०मु० अवधेश यादव को सुपुर्द किया गया।वही खनन अधिकारी गोरखपुर आर पी सिंह ने बताया कि तहसील के द्वारा हमको कार्यवाही का कागजात भेजा जायेगा तो उसपर जुर्माना लगा कर कार्यवाही किया जायेगा वही मौके पर तहसीलदार सहजनवा, नायब तहसीलदार पाली लेखपाल सुनील सिंह, लेखपाल अनुज मिश्रा, थाना सहजनवा पुलिस टीम मौके पर मौजूद रहे।