गोरखपुर में नायब तहसीलदार ने प्राथमिक विद्यालयों का किया निरीक्षण
गोरखपुर। शासन की मंशा के अनुरूप नायब तहसीलदार पाली दुर्गेश चौरसिया ने पाली ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रन्दौली उर्फ़ मठिया, भरपही, महराभारी, कुसमौल, मुहम्मदपुर मे विद्यालयों का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने अध्यापको की उपस्थिति रजिस्टर, रसोई मे खाने की गुणवत्ता आदि का गहन जांच की जिसके उपरान्त इन विद्यालयों मे 4 शिक्षामित्र जो की बिना किसी पूर्व सूचना ने गायब मिले उनपर कड़ा रूख अख्तियार करते हुए एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया।