सांसद ने किया नौकायन पुलिस चौकी का उद्घाटन, सुरक्षा व्यवस्था को मिलेगा नया बल
गोरखपुर। नगर क्षेत्र में पुलिस व्यवस्था को और सुदृढ़ एवं जनसुलभ बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को गोरखपुर सांसद रवि किशन शुक्ला ने थाना रामगढ़ताल क्षेत्रान्तर्गत पुलिस चौकी नौकायन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर, महापौर डा. मंगलेश श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह में सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि पुलिस चौकी नौकायन के संचालन से रामगढ़ताल क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर होगी। इस क्षेत्र में प्रतिदिन बड़ी संख्या में नागरिक एवं पर्यटक भ्रमण के लिए आते हैं, ऐसे में यह चौकी कानून-व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर नागरिक को सुरक्षित वातावरण मिले और पुलिस प्रशासन जनता के साथ मिलकर अपराधमुक्त समाज की दिशा में कार्य करे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने बताया कि नौकायन पुलिस चौकी की स्थापना से जल क्षेत्र और आसपास के इलाकों में त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध कराना आसान होगा। उन्होंने कहा कि रामगढ़ताल गोरखपुर का प्रमुख पर्यटन स्थल है, जहां छुट्टियों और त्यौहारों पर भीड़ अधिक रहती है, इसलिए इस चौकी के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत की गई है।
महापौर डा. मंगलेश श्रीवास्तव ने नगर निगम की ओर से चौकी परिसर के आसपास सफाई, पथ प्रकाश एवं सौंदर्यीकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चौकी में प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों की विशेष टीम तैनात की जाएगी, जो नौकायन क्षेत्र में गश्त के साथ-साथ पर्यटकों की सुरक्षा और आपात स्थितियों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।
रामगढ़ताल क्षेत्र में नवस्थापित यह पुलिस चौकी गोरखपुर शहर की सुरक्षा व्यवस्था को एक नई दिशा देने के साथ-साथ पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
