गोरखपुर। केयान डिस्टिलिरिज गीडा में फायर ब्रिगेड गीडा द्वारा निर्माणाधीन इथेनॉल प्लांट में सुरक्षा,सावधानी बरतें जाने के लिहाज से कम्पनी के महाप्रबंधक एपी मिश्रा जी के निर्देश पर एडमिन टीम ने फायर ब्रिगेड के प्रभारी अधिकारीअग्निशमन से अनुरोध कर आज दो बजे का समय लिया गया था। तय वक्त पर गीडा की अग्निशमन अधिकारी पूरे दल बल के साथ फायर टेंडर सहित कंपनी पहुंचे।
तत्पश्चात ठीक दो बजे निर्माणाधीन इथेनॉल प्लांट में सैलो टैंक पर टीम ने मॉक ड्रिल कर सुरक्षा के महत्वपूर्ण बिंदुओं को रेखांकित करते हुए अग्नि दुर्घटना से बचाव का विस्तार से उल्लेख किया गया। प्रभारी अधिकारी अग्नि शमन सरोज कुमार सिंह,विकास कुमार,आनंद कनौजिया, राहुल कुमार, रविकांत, महेंदर गौतम, भगवान सिंह का फायर आफिसर आशीष राय ने स्वागत किया।
इस अवसर पर कम्पनी के सहायक महाप्रबंधक अमित कुमार पांडेय, प्रोजेक्ट हेड अंकुर गंगवार, नितिन, विकास यादव, सुरक्षा सुपरवाइजर, विनोद तिवारी, अजय मिश्रा सहित सभी कर्मयोगीयों ने सुरक्षा के महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी हासिल किया। प्रबंधक प्रशासन आत्मा नंद सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।