×

सहजनवां क्षेत्र के भीटी रावत में ग्राहक सेवा केन्द्र का विधायक ने किया उद्घाटन

सहजनवां क्षेत्र के भीटी रावत में ग्राहक सेवा केन्द्र का विधायक ने किया उद्घाटन

गोरखपुर। सहजनवां क्षेत्र के भीटी रावत में 25 अक्टूबर दिन शुक्रवार को सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला ने पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक शुक्ला ने कहा कि आज गांव-गांव में ग्राहक सेवा केंद्र के खोले जाने से लोगों को बड़ी राहत मिली है। बैंक के मुख्य शाखा द्वारा संचालित इस मिनी बैंक के माध्यम से घर में बैंक की सुविधा मिल रही है। खाता खुलवाने से लेकर पैसों की जमा और निकासी की सुविधा घर तक पहुंचना एक उपलब्धि है।

इस मौके पर ग्राहक सेवा केंद्र संचालक प्रद्युम्न यादव ने बताया की हमारे यहां ग्राहकों को पैसे की निकासी,खाता खोलने, फोटो कापी,आनलाइन की व्यवस्था समेत मोबाईल फोन से सम्बंधित सामान भी उचित मूल्य पर मिलेगा,उक्त मौके पर संचालक प्रद्युम्न यादव,मनोज सिंह क्षेत्रिय मंत्री,ब्लाक प्रमुख पिपरौली दिलीप यादव,चंदन तिवारी,स्कंद विक्रमादित्य गिरी,कृष्णचंन्द्र यादव,अवनीश यादव,संजय यादव,अनुराग,पिन्टू यादव (भावी जिला पंचायत प्रत्याशी वार्ड नम्बर 26) सचिन मौर्या,अन्य स्थानीय लोग भारी संख्या में उपस्थिति रहे।

Share this story

×