×

धनतेरस दीपावली के मद्देनजर घघसरा चौकी पर हुआ व्यापारियों के साथ बैठक

धनतेरस दीपावली के मद्देनजर घघसरा चौकी पर हुआ व्यापारियों के साथ बैठक

गोरखपुर। नगर पंचायत घघसरा बाजार में पुलिस चौकी पर सभी व्यापारियों के साथ बैठक किया गया। दीपावली व धनतेरस के मद्देनजर व्यापारियों के सुरक्षा को देखते हुए सहजनवां थाना प्रभारी विशाल उपाध्याय ने सभी व्यापारी बन्धुओं को सीसी टीवी कैमरे लगाने को कहा एवं सही जगह लगवाने के लिए अपील किया।

बैठक में नगर पंचायत घघसरा के सभी व्यापारी गण मौजूद रहे। वही थाना प्रभारी ने कहा कि दुकानदारी करते समय आप लोगों को चौकन्ना रहने की ज़रूरत है। खराब पड़े कैमरों को सही कराने के लिए कहा बैठक में सभी व्यापारी मौजूद रहे। वही व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सहजनवां पुलिस और घघसरा पुलिस हमेसा तत्पर हैं।

बैठक में चौकी प्रभारी घघसरा बीरेंद्र बहादुर सिंह, यस आई राकेश यादव, जितेन्द्र कुमार,  रवि कुमार शुक्ला, पवन कुमार, श्रीराम मौर्य, रमाशंकर, गोविंद यादव, रामजीत अग्रहरि, अनिल अग्रहरि, अमरनाथ बर्मा, राजेश बर्मा, समेत सभी व्यापारी मौजूद रहे।

Share this story