×

मूर्ति विसर्जन देखने गए युवक को मनबढ़ों ने पीटा, मुकदमा हुआ दर्ज

मूर्ति विसर्जन देखने गए युवक को मनबढ़ों ने पीटा, मुकदमा हुआ दर्ज

गोरखपुर। मूर्ति विसर्जन देखने गए युवक को मनबढ़ों ने हाकी डंडा और पंच से पीट कर अधमरा कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व विधायक जीएम सिंह के पुत्र व नगर पंचायत सहजनवां अध्यक्ष प्रतिनिधि हिमांशु सिंह समेत चार के खिलाफ मारपीट करने और धमकी देने का केस दर्ज कर ली है।

नगर पंचायत के वार्ड नंबर नौ घनश्याम नगरी निवासी प्रवीण शुक्ला पुत्र स्व. सूर्य प्रकाश शुक्ला रविवार रात के दुर्गा प्रतिमा विसर्जन देखने कस्बे में गए थे। देखने के दौरान की चार की संख्या में मनबढ़ों ने हाकी, डंडा और पंच से हमला बोल दिया। बीच सड़क पर बुरी तरह से पीटने लगे, जिसको देख कर कुछ लोगों ने बचाव किया तो जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए है। एसओ विशाल उपाध्याय ने बताया कि प्रवीण की तहरीर पर आदित्य गिरी निवासी अज्ञात, हिमांशु सिंह पुत्र जीएम सिंह निवासी गाहासाड़, ओम वीर यादव अज्ञात तथा अंकुर सिंह चकिया के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 191(2) तथा 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Share this story

×