गोरखपुर में धूप धाम से निकाली गयी श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ की कलश यात्रा

गोरखपुर। नगर पंचायत घघसरा के वार्ड संख्या 11 परशुराम नगर के ग्राम पनिका में रविवार को श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ की कलश यात्रा बडे़ धूमधाम से निकाली गई। जिसमें भारी संख्या में स्त्री-पुरुष,बालक-वृद्ध व युवा शामिल हुए। यात्रा का शुभारंभ यज्ञ स्थल से होते हुए-ष मां काली मंदिर, ब्रह्म स्थान से होते हुए इटार स्थित आमी नदी का पावन जल लेकर यात्रा पुनः अपने स्थान पर पहुंची। कार्यक्रम की शोभा बाधक यंत्रों के साथ सुहागन स्त्रियों के गीतों से हो रही थी।
यात्रा की अगुवाई कर रहे नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभाकर दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि- धार्मिक आयोजन हमारे देश को एक सूत्र में बांधने का कार्य करता है। इसका ताजा उदाहरण आपके सामने है, जो कि इतनी बड़ी संख्या में हम लोग एकत्रित होकर इस अनुष्ठान में शामिल हुए हैं। इस प्रकार के आयोजन से न केवल भाईचारा को मजबूती मिलती है, बल्कि ईश्वर में प्रगाढ़ आस्था बढ़ती है।
उक्त अवसर पर मुख्य अजमान भागीरथी चौधरी उनकी पत्नी भानमती, परमेश्वर चौधरी, सागर, परमेन्द्र गुप्ता,रवि गुप्ता, पूर्व प्रधान पूजा पांडेय, अमरावती पांडेय, शकुंतला, उर्मिला, संतोला, बलराम पांडेय, बिनोद कुमार पांडेय, उदयनाथ पांडेय, आचार्य विश्व देव पांडेय, बलाई बाबा, दयाशंकर चौरसिया, मदन लाल, शिवपूजन, सत्यदेव, हनुमान पाण्डेय समेत कई लोग मौजूद थे।