×

बड़े धूम-धाम से निकाली गयी श्रीराम महायज्ञ की कलश यात्रा

बड़े धूम-धाम से निकाली गयी श्रीराम महायज्ञ की कलश यात्रा

गोरखपुर। विकास खंड पाली के ग्राम मुजौली में नौ दिवसीय श्री राम महायज्ञ की कलश यात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली गई।  यात्रा में गाजे बाजे के साथ रथ और घोड़ों भी मौजूद थे।


स्त्रियाँ सिर पर सुंदर कलश लिये कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रही थीं।  यात्रा यज्ञ स्थल से निकलकर अब ग्राम- मुजौली,टिकरिया , चड़राव, भक्सा होते हुए सिसई स्थित राप्ती नदी  से जल भरकर पुनः यज्ञ स्थल के पहुंची।


कलश यात्रा की अगुवाई कर रहे घघसरा नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रभाकर दूबे ने कहा कि-यज्ञ हमारे सभ्य समाज को परिमार्जित करने का कार्य करता है। इस प्रकार के आयोजन से समाज में एकता बढ़ती है। आपसी प्रेम भाव को बढ़ावा देता है। उक्त अवसर पर रामकरन सिंह, हनुमान सिंह, एस पी सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह,अवरूद्ध सिंह, सच्चिदानंद पाण्डेय,दिवाकर पाण्डेय, सुनील सिंह,परम हनन सिंह,शुभम चतुर्वेदी,रोशन सिंह,राजन मिश्र पहलवान, गोविन्द मिश्र, राणा राज, ओंकार यादव, सहित अनेकों लोग मौजूद थे।

Share this story

×