आईटीएम ने विश्व मानक दिवस के अवसर पर 'शेयरड विज़न फॉर बेटर वर्ल्ड ' विषय पर एक सेमिनार का किया आयोजन

गोरखपुर। इंस्टीट्यूशंस ऑफ इंजीनियर्स लोकल चैप्टर गोरखपुर के अध्यक्ष डॉ पीके मिश्रा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि मानकों के तकनीकी लाभ हैं और इससे उत्पादों तथा सेवाओं को बेहतर बनाने तथा इनसे जुड़े उद्योगों को अधिक कुशल बनाने में सहायता मिलती है|आज के प्रतियोगी समय में मानक न केवल उत्पादों को श्रेष्ठ बनाते हैं अपितु जन-जन को बेहतर सेवाएं प्रदान कर एक सुरक्षित समाज के निर्माण में भी उपयोगी भूमिका निभाते हैं।
सेमिनार को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि एनएबीसीबी और आईएएस जैसे प्रतिष्ठित संस्थान के मूल्यांकनकर्ता /निरीक्षक इं ए के श्रीवास्तव ने कहा कि मानक हम सभी को गुणवत्तायुक्त जीवन प्रदान करने में महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि मनुष्य की आयु बढ़ाने और पृथ्वी पर पर्यावरण एवं जल संरक्षण की दिशा में स्थापित मानक विशेष भूमिका निभाते हैं|उन्होंने कहा कि स्थापित मानक सबसे पहले विशेषज्ञों द्वारा परखे जाते हैं और फिर राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें अपनाया जाता है| उन्होंने ग्रीन एवं हाईड्रोजन ऊर्जा के बारे मे भी विस्तार से चर्चा किया | मानक हमें जीवन के सभी क्षेत्रों में बेहतरी प्रदान करते हैं| जिन्होंने मानकों और मानकीकरण के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे मानक विकास, सुरक्षा और गुणवत्ता सुनिश्चित करने में मदद करते हैं साथ ही बताये कि विश्व मानक दिवस अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (आईएसओ), अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू), अमेरिकन सोसाइटी ऑफ मैकेनिकल इंजीनियर्स (एएसएमई), और इंटरनेशनल एथिक्स स्टैंडर्ड बोर्ड फॉर एकाउंटेंट्स (आईईएसबीए) जैसे संगठनों के योगदान का जश्न मनाता है।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में मानक प्रबंधन के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें उद्योग के मानकों से जोड़ना था। सेमिनार के अंत मे संस्थान के निदेशक डॉ एन के सिंह ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और भविष्य में मानकों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास करने की प्रतिबद्धता जताई| इस अवसर पर इं आर सी पाण्डेय,फार्मेसी के निदेशक पी डी पांडा, डीन डॉ आर पी सिंह, डॉ आर एल श्रीवास्तव, डॉ ए आर त्रिपाठी, डॉ एस के पाण्डेय, डॉ मनोज कुमार मिश्रा,विनीत राय, आशुतोष राव, डॉ आशुतोष गुप्ता, डॉ कृष्ण कुमार सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण एवं छात्र -छात्राएं मौजूद रहे।