×

आईटीएम गीडा की छात्राओं ने पुलिस के लिए बनाया स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर

आईटीएम गीडा की छात्राओं ने पुलिस के लिए बनाया स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर

गोरखपुर। आईटीएम गीडा की बीसीए द्वितीय वर्ष की चार छात्राओं आरुषि श्रीवास्तव, अंकिता राय, ऋतिका तिवारी और यशिका सिंह ने विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए स्मार्ट पुलिस इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार किया है। इस अनूठे प्रोजेक्ट को कॉलेज के इनोवेशन सेल की मदद से विकसित किया गया है।


छात्रा अंकिता राय के अनुसार, यह स्कूटर बहुत कम लागत में तैयार किया गया है और पुलिस की सुरक्षा और पेट्रोलिंग के लिए उपयोगी साबित हो सकता है। पुलिस को अक्सर सुनसान इलाकों से गुजरना पड़ता है, जहाँ वे अपराधियों के हमले का शिकार हो सकते हैं। ऐसे में यह स्कूटर उनकी सुरक्षा और आपातकालीन परिस्थितियों में मददगार होगा। छात्रा आरुषि श्रीवास्तव ने बताया कि यह स्कूटर सिर्फ 5 घंटे की चार्जिंग में 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लगभग 55 किमी तक चल सकता है। इसके अलावा, इस स्कूटर को चार पुलिस चौकियों और थानों से जोड़ा जा सकता है।

गोरखपुर।

इस स्कूटर में इलेक्ट्रॉनिक गन लगी है, जो रबर की गोलियों और लाल-हरी मिर्ची के कैप्सूल फायर करने में सक्षम है। यह दंगों और उपद्रवियों को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। छात्रा ऋतिका तिवारी ने बताया कि इसमें हाई-टेक कैमरे भी लगे हैं, जो सड़कों पर निगरानी और असामाजिक तत्वों की पहचान में सहायक होंगे। इसके अलावा, इसमें मेडिकल बॉक्स भी उपलब्ध है, जिससे किसी सड़क दुर्घटना के समय प्राथमिक उपचार में मदद मिलेगी।

आईटीएम गीडा की इन छात्राओं ने महिला विज्ञान दिवस के अवसर पर अपने नवाचार स्मार्ट पुलिस इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रदर्शन किया। छात्रा यशिका सिंह के अनुसार, इस स्कूटर को तैयार करने में लगभग 90,000 रुपये का खर्च आया है। इसके निर्माण में 250W व्हील ड्राइव मोटर, 10-इंच व्हील्स, जीपीएस ट्रैकर, इलेक्ट्रॉनिक गन बैरल (20MM), रिमोट ट्रिगर और लाइव कैमरा जैसी आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया गया है।संस्थान के निदेशक एन. के. सिंह ने बताया कि संस्थान का इनोवेशन सेल लगातार नए-नए शोध कार्य करता रहता है।

लेकिन इस बार छात्राओं ने नवाचार और अनुसंधान में विशेष योगदान दिया है। उन्होंने देश-प्रदेश की पुलिस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह स्मार्ट पुलिस इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार किया है। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल सहित सभी शिक्षकों ने बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया।

Share this story

×