×

आईटीएम कॉलेज के छात्रों ने तैयार किया AI लाइव पिचकारी

आईटीएम कॉलेज के छात्रों ने तैयार किया AI लाइव पिचकारी

गोरखपुर। इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा गोरखपुर के छात्रों ने सीमा पर तैनात जवानों और अपनों से दूर रहने वाले परिवार और दोस्तों के लिए एक ए आई लाइव पिचकारी तैयार किया हैं। आईटीएम गीडा गोरखपुर के दो छात्र छात्र मेराज और आदित्य मद्धेशिया ने एक अद्भुत पिचकारी तैयार किया है, जो सीमा पर तैनात जवानों और उनके परिवारों के साथ होली का त्यौहार मना सकेंगे। आदित्य ने बताया ये सेटेलाइट ए आई पिचकारी ना केवल जवानों के लिए, बल्कि उन लाखों लोगों के लिए भी है जो अपने परिवार से दूर हैं और होली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार को अपनों के साथ सेलिब्रेट नहीं कर पाते ऐसे में ये पिचकारी अपनों पर दुनियां के किसी भी कोने सें रंग ग़ुलाल डालने में मदद करेगा।

मेराज ने बताया यह ए आई पिचकारी पूरी तरह से वायरलेस है और वीडियो कॉलिंग के माध्यम से कार्य करता है। इसके जरिए जवान और उनके परिवार के सदस्य वॉयस कमांड का इस्तेमाल करके अपनी पसंद का रंग चुन सकते हैं। जैसे ही बटन दबाया जाता है, रंग घर में दिखाई देने लगता है, और उसी वक्त जवान के पास जो डिवाइस है, उसमें रंग सक्रिय हो जाता है।

आईटीएम कॉलेज के छात्रों ने तैयार किया AI लाइव पिचकारी


यह डिवाइस एक तरह से परिवार के सदस्यों को एक साथ जोड़ने का काम करता है, भले ही वे एक-दूसरे से कितनी भी दूर क्यों न हों। इसके अलावा, इस डिवाइस में एक वाटरप्रूफ कैमरा भी शामिल किया गया है, जो लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग की सुविधा प्रदान करता है, जिससे जवान और उनके परिवार के सदस्य एक-दूसरे से वीडियो कॉल के जरिए जुड़ सकते हैं और होली का आनंद ले सकते हैं।


संस्थान के निदेशक डॉ एन के सिंह ने बताया होली का त्यौहार प्रेम और भाई-चारे का प्रतीक हैं। हमारे छात्रों ने जो अविष्कार किया हैं  वो ख़ास बॉर्डर पर तैनात सेना के जवानो व अपनों सें दूर रहने वाले लोंगो के लिए हैं। इस ए आई पिचकारी सें हज़ारो किलोमीटर दूर सेभी को अपनों के साथ होली खेलने का मौका मिलेगा। छात्रों का नवाचार AI पिचकारी एक अच्छा प्रयास है।


आदित्य ने बताया इसे बनाने में लगभग दो सप्ताह का समय लगा है और पंद्रह हजार रूपये का खर्च आया हैं। इसे बनाने में हमने डी सी पंप, 12 वोल्ट, मोबाइल फोन, ड्यूल लेंस कैमरा, प्लास्टिक कैंटेनर इत्यादि का इस्तेमाल कर तैयार किया हैं। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल सहित संस्थान के सभी शिक्षकों ने छात्रों कि इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया।

Share this story

×