सहजनवां तहसील क्षेत्र में रात्रि होते ही जगह जगह सक्रिय हो जाते है खनन माफिया, परमिशन की आड़ में हो रहा अवैध खनन
गोरखपुर। सहजनवां तहसील क्षेत्र के वर्तमान समय में देखा जाय तो खनन माफिया क्षेत्र में जगह जगह सक्रिय दिखाई देगे। वहीं स्थानीय प्रशासन नीद में सोया दिखाई दे रहा है। जिससे खनन माफिया पर्यावरण के साथ खिलवाड़ करते हुए मालामाल हो रहे है।
वर्तमान समय में खनन माफिया गीडा,सहजनवा, घ्घसरा ,हरपुर बुदहट क्षेत्र में पूरी तरह सक्रिय है। गीडा थाना क्षेत्र के बड़गहन व बरवार में रात्रि 10 बजते ही खनन का कार्य शुरू हो जाता है। शंभूचक सेमरा में तो बड़े पैमाने पर खनन चल रहा है।

यहां खनन माफियाओं के वाहन रात्रि दिन खनन वाले स्थान पर हमेशा खड़े मिलेगी। वहीं गीडा क्षेत्र के कई और स्थान है जहां रात्रि होते ही खनन का कार्य सक्रिय हो जाता है। सहजनवा थाना क्षेत्र के गीडा सेक्टर 26 और कसरवल, बवनडरा, सिसई,पाली,चाँदबारी, भरपही, घघसरा के पनिका, ईटार क्षेत्र में खनन माफिया रात्रि होते ही सक्रिय हो जाते है। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र में खनन माफिया कविसा,रेवड़ा,बैजलपुर,कटाई टिकर,जबरैला,देवरिया,रामनगर,
तथा चौकी क्षेत्र सोनबरसा में खनन माफिया पूरी तरह सक्रिय हैं।
जहां खनन माफियाओ को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है।वही देखा जाये तो खनन का परमिशन कही और का है लेकिन खनन कहि और हो रहा है वही नगर पंचायत घ्घसरा के पनिका व ईटार मे तो ग्राम सभा की भूमि को खनन माफिया ने निशाना बनाया है और अबैध खनन किया जा रहा है वही बरवार मे तो सिलिग की भूमि को खनन माफिया निशाना बनाये हुए हैं।
इस संदर्भ में जिला खनन अधिकारी ने बताया कि बड़गहन मे परमिशन है लेकिन बरवार मे कोई परमिशन नही है लेकिन बरवार व बड़गहनमे किये गए खनन की जांच कराकर कार्यवाही किया जायेगा और खनन पर लगाम लगाया जायेगा। इसके लिए एक टीम गठित कर रात्रि में सधन अभियान चलाया जायेग सभी जगहों पर हो रहे खनन की जांच कराकर कार्यवाही किया जायेगा।
