गोरखपुर में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, तीन थाने की पुलिस को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत

गोरखपुर। गीडा थाना क्षेत्र के गाहासाड में रविवार को शाम 6 बजे के करीब मारपीट के मामले को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनो पक्षों ने एक दूसरे के मकान पर जम कर ईट पत्थर चलाए और मकान में तोड़फोड़ के साथ गाड़ियों और सामान को तोड़ दिए।
मिली जानकारी से गाहासाड निवासी विनोद का साढू गोरखपुर निवासी बौहार नाम का व्यक्ति घर आया था। वह कल शाम को 5 बजे के करीब अपने घर जा था। सीवान के बाहर पहुंचा था कि आधा दर्जन की संख्या में शरारती तत्वों ने उसे पीट दिया। इसके बाद दूसरा पक्ष उलाहना देने पहुंचा।
उसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद के साथ ईट पत्थर चलने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस शरारती तत्वों को देख भाग खड़ी हुई। कुछ देर बाद गीडा, सहजनवा, हरपुर बुदहट थाने की पुलिस पहुंची पूरा मोहल्ला पुलिस छावनी में बदल गया। पुलिस देख शरारती तत्व भाग खड़े हुए और भोलू और राधारमन के घर पर आकर हमला बोल दिए। और नई गाड़ी, टीवी, कूलर, शौचालय, फ्रिज, सहित घर में लगे शीशा तथा अन्य सामान तोड़फोड़ डाले। पुलिस आने के बाद शरारती तत्व भाग खड़े हुए।
पुलिस ने करीब एक दर्जन लोगो को हिरासत में लेकर विधिक कारवाई कर रही है। इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक गीडा विजय कुमार सिंह ने कहा कि एक दर्जन शरारती तत्वों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। और सभी जेल भेजे जा रहे है।