×

गोरखपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के दिया गया पोषण भी पढ़ाई भी का प्रशिक्षण सम्पन्न

गोरखपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के दिया गया पोषण भी पढ़ाई भी का प्रशिक्षण सम्पन्न

गोरखपुर। ब्लाक सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के क्षमता निर्माण के लिए तीन दिवसीय 'पोषण भी पढ़ाई भी' प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षक वेंकटेश शुक्ला ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नवीन शिक्षा नीति 2020 के तहत अपनाए गए पाठ्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 0 से 3 वर्ष के बच्चों के लिए 'प्रारंभिक प्रोत्साहन' नवचेतना पाठ्यक्रम के तहत लागू किया गया है, वहीं 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए 'अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन' के तहत आधारशिला पाठ्यक्रम लागू किया गया है।


उन्होंने कार्यकर्ताओं को पोषण और शिक्षा के समन्वय के महत्व के बारे में बताया कि बच्चों के मस्तिष्क का 85% विकास 6 वर्ष से कम आयु में होता है, और यदि इस दौरान बच्चों को उचित पोषण और शिक्षा मिले तो उनके भावी विकास की संभावनाओं में अपार वृद्धि हो सकती है।प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 100 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।कार्यक्रम में
एडीओ आईएसबी संजय दूबे, मुख्य सेविका ऊषा रानी, गोपाल लाल श्रीवास्तव,आंगनबाड़ी कार्यकत्री परवीन बानो,रूक्मणी पाण्डेय, अनूप, लिपिक शैलेन्द्र पासवान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Share this story

×