घघसरा चौकी क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन जोरों पर, फर्राटे भरते समय ट्रैक्टर नहर में गिरा
गोरखपुर। सरकार के आदेश का घोर उलंघन कर मंसा पर पानी फेरने में जिम्मेदार कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वजह चाहे जो भी हो। सहजनवां तहसील क्षेत्र पुलिस चौकी घघसरा के अंतर्गत चिरकुटहा बाबा के स्थान के पास नहर पुलिया पर सोमवार को देखने को मिला। जहां खनन माफिया द्वारा दिन रात अवैध मिट्टी खनन कर धड़ल्ले से आ जा रहे हैं। सोमवार को अवैध मिट्टी भरा ट्राली फर्राटे से जा रहा ट्रैक्टर सड़क से नहर में गिर गया। गनीमत रहा कि उस समय नहर पुलिया पर कोई मौजूद नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
मौके से ट्रैक्टर चालक फरार हो गया था। राहगीरों ने बताया कि प्रतिदिन शाम होते ही घघसरा बाजार के इर्द-गिर्द अवैध मिट्टी खनन कर रोड पर नाबालिग ट्रैक्टर चालक नशे में धुत्त और बेधड़क फर्राटे भरते हुए नजर आते हैं। सूत्रों से पता चला कि पुलिस अपना हिस्सा लेकर किनारा कस लेती है। जिससे मिट्टी खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। इस संबंध में तहसीलदार सहजनवां राकेश कन्नौजिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अगर अवैध खनन हो रहा है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।