×

IGL ने कार्टेवा एग्रीसाइन्स के साथ मिलकर पांच एकड़ में मक्का प्रदर्शन बुवाई का किया शुभारंभ

gorakhpur news,up news,gorakhpur news live today,hindi news,breaking news,today news,latest news,gorakhpur,news,viral news,gorakhpur latest news,up gkp news,uttar pradesh gorakhpur,news channel,gorakhpur news in hindi,gorakhpur hindi news,top news,live news,uttar pradesh latest news,uttar pradesh news,gorakhpur big news,gorakhpur news in hindil,gorakhpur update news,gorakhpur breaking news,gorakhpur police

गोरखपुर। इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड एवं कार्टेवा एग्रीसाइन्स के तत्वाधान में संयुक्त रूप से मक्का की फसल की बुवाई पूर्वांचल में पहली बार न्यूमेटिक प्लांटर मशीन द्वारा किसान सोम नाथ सिंह के 5 एकड़ खेत में कराया गया। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि, गोरखपुर अरविंद कुमार सिंह द्वारा नारियल तोड़कर मशीन का संचालन शुरू किया गया और बताया की मक्के की फसल किसानों के लिए कैश की फसल है रवि सत्र में मक्का किसानों को अधिक पैदावार देगी जिससे अधिक लाभ होगा। आईजीएल के बिज़नेस हेड एवं अध्यक्ष यूपीडीए एसके शुक्ल के प्रोजेक्ट में मक्के का उत्पादन उत्तर प्रदेश की सभी आसवनियों के परिक्षेत्र में किया जाना प्रस्तावित है, जिससे पेट्रोलियम के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के परिपेक्ष्य के अन्तर्गत भारत सरकार के मिशन एथेनॉल 20 प्रतिशत ब्लैंडिंग के लक्ष्य को पूर्ण किया जा सके और आसवनियों के परीक्षेत्र के किसानो को सशक्त एवं संमृद्ध बनाया जा सके।

gorakhpur news,up news,gorakhpur news live today,hindi news,breaking news,today news,latest news,gorakhpur,news,viral news,gorakhpur latest news,up gkp news,uttar pradesh gorakhpur,news channel,gorakhpur news in hindi,gorakhpur hindi news,top news,live news,uttar pradesh latest news,uttar pradesh news,gorakhpur big news,gorakhpur news in hindil,gorakhpur update news,gorakhpur breaking news,gorakhpur police

उक्त अवसर पर आईजीएल के एजीएम एचआर दशरथ मिश्र ने बताया कि आज से मक्का प्रदर्शन के खेत की बुवाई गोरखपुर के चौरी चौरा से प्रारंभ हुई है जो की गोरखपुर के पीपीगंज, कुशीनगर, महाराजगंज और संतकबीर नगर जिला में होना सुनिश्चित किया गया है जिसमे लगभग 25 एकड़ खेत की प्रदर्शन बुवाई होगी। उक्त कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक प्रशासन अखिलेश  कुमार शुक्ल ने किया और बताया की इस प्रदर्शन बुवाई से किसानों के लाभ को नवीन मशीनों के उपयोग से बढ़ाने और मक्का फसल के क्षेत्र को बढ़ाने के दृष्टिगत किया जा रहा है तथा सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उक्त कार्यक्रम में कोर्टेवा से अविनाश सिंह, विनोद, पवन, अमिताभ पाण्डेय, मनोज सिंह, यशोवर्धन पाण्डेय, मो शब्बीर एवं अन्य किसान उपस्थित रहे।

Share this story