×

सहजनवा में गांधी जयंती पर आईजीएल ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित

 सहजनवा में गांधी जयंती पर आईजीएल ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित  https://livebharatnews.in/uttar-pradesh/Gorakhpur/igl-felicitates-sanitation-workers-on-gandhi-jayanti-in/cid15461618.htm

गोरखपुर के सहजनवा में गांधी जयंती के अवसर पर इंडियन गैस लिमिटेड (आईजीएल) द्वारा सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया और अटल आवासीय विद्यालय में पर्यावरण के अनुकूल 25 डेस्क-बेंच भेंट की गई। यह कार्यक्रम आईजीएल के बिज़नेस हेड एस. के. शुक्ल के मार्गदर्शन और प्लांट हेड शैलेन्द्र पांडेय के नेतृत्व में संपन्न हुआ। 

सर्वप्रथम, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आईजीएल के कर्मियों ने दाना पानी रोड की साफ-सफाई की। इसके बाद, टेट्रा पैक के अपशिष्ट से बने 25 डेस्क-बेंच अटल आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य ए. के. सिंह को भेंट किए गए, ताकि बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित हो सके। यह पर्यावरण अनुकूल पहल टेट्रा पैक और 'द कबाड़ी वाला' एनजीओ के सहयोग से पूरी की गई।

तहसील सभागार सहजनवा में सफाई कर्मियों को उनके बेहतरीन कार्य के लिए विधायक प्रदीप शुक्ल, पूर्व विधायक जी. एम. सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी गीडा डॉ. आर. डी. पांडेय और उपजिलाधिकारी दीपक गुप्ता ने सम्मानित किया। सफाई कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकारते हुए विधायक शुक्ल ने कहा कि गोरखपुर में सफाई और स्वच्छता का जो स्तर दिखाई दे रहा है, उसमें सफाई कर्मियों का योगदान बेहद अहम है।

 सहजनवा में गांधी जयंती पर आईजीएल ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित  https://livebharatnews.in/uttar-pradesh/Gorakhpur/igl-felicitates-sanitation-workers-on-gandhi-jayanti-in/cid15461618.htm

कार्यक्रम में विधायक ने सफाई कर्मियों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। इस दौरान, उत्कृष्ट कार्य के लिए नगर पंचायत सहजनवा और गीडा के अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में आईजीएल द्वारा गोद ली गई जूनियर हाईस्कूल पिपरौली की छात्रा नीलाक्षी प्रजापति को आवागमन के लिए साइकिल भेंट की गई। इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों में के. के. त्रिपाठी, नरेन्द्र शुक्ल, अभिमन्यु मौर्य और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Share this story