गांव का नाम बदलने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

गोरखपुर। सहजनवा तहसील क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर का नाम बदल कर बाबा देव स्थल रखने की मांग को लेकर दर्जनों की संख्या में तहसील मुख्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी सहजनवां को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मांग किया गया है कि मोहिउद्दीनपुर की पूरी आबादी हिन्दू है। अधिकतर ब्राम्हण लोग निवास करते है। जब की गांव की पहचान देव स्थल के रूप में जाना जाता है। लेकिन सरकारी अभिलेख में मोहिउद्दीनपुर अंकित इस नाम को बदल कर बाबा देव स्थल किया जाय।
इस संदर्भ में एसडीएम दीपक गुप्ता ने कहा कि ग्रामीणों के पत्रक को डीएम के यहां भेजा जायेगा। ज्ञापन देने वालो में पद्माकर तिवारी,विष्णु देव तिवारी रोशन मिश्रा, आनंद शुक्ल, प्रेमचंद शुक्ल, रोहन मिश्र, बंशीधर शुक्ल, त्रियुगी, दीपक सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।
Share this story
×