×

गीडा औधोगिक विकास प्राधिकरण के सेक्टर बाईस मे होटल व्यवसायी उड़ा रहे मानक की धज्जियां

गीडा औधोगिक विकास प्राधिकरण के सेक्टर बाईस मे होटल व्यवसायी उड़ा रहे मानक की धज्जियां

गोरखपुर। औद्योगिक विकास प्राधिकरण गीडा के सेक्टर 22 मे होटल कारोबारियों द्वारा पूरी तरह से मानक की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। वही जिम्मेदार पूरी तरह से मूकदर्शक बने हुए हैं। सेक्टर 22 में लगभग दर्जनों होटल होते है। संचालित होटलो के लगे बोर्डो पर नही लिखा रहता है। प्लाट नम्बर वही सेक्टर बाईस मे स्थित होटल साई ग्रेड तो खुलेआम मानक की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे है। बिना मानक के पांच से छः मंजिल की बिल्डिंग का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।


वही इस निर्माण कार्य के बारे में जब जेई शैलेश सिंह से पूछा गया तो उनको भी नही पता है कि बिल्डिंग का नक्सा पास है कि नही वही जेई का कहना था कि मानक के अनुसार सिर्फ तीन मंजिला इमारत का निर्माण हो सकता अगर तीन मंजिला इमारत से अधिक निर्माण किया जा रहा है तो उस बिल्डिंग के नक्से की जांच कर कार्यवाही किया जायेगा।


वही देखा जाये तो तमाम संचालित हो रहे होटलो मे मनको की अनदेखी कर संचालित किया जा रहा है। वही होटलो मे अनैतिक धंधो को अंजाम दिया जाता है। वही जिम्मेदार पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं। सेक्टर बाईस मे कुकुरमुत्ते की तरह होटलो व रेस्टोरेंट का संचालन जोरो पर किया जा रहा है। दिन हो या रात होटलो पर रंगरलिया मनाने का शिलशिला जारी रहता है।


सभी संचालित कर रहे होटल कारोबारी पूरी तरह से मानक की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। वही जिम्मेदार कार्यवाही करने के नाम पर हिला हवाली करते दिख रहे है।

Share this story