डायग्नोस्टिक सेंटर व पैथोलॉजी के आड़ में हॉस्पिटलों का होता है संचालन, खबर चलने से संचालकों में मचा हड़कंप
गोरखपुर। मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर के सहजनवा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पाली ब्लॉक, पिपरौली ब्लॉक, सहजनवा ब्लॉक, क्षेत्रो में,अवैध तरह से संचालित होने वाले डायग्नोस्टिक सेंटर के आड़ में प्राइवेट हॉस्पिटल सहजनवा तहसील रोड सहित अन्य जगहों पर धड़ल्ले से हो रहा है संचालित।
वहीं सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कुछ ऐसे भी पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक है जो स्वास्थ्य व्यापार को बढ़ाने के लिए 50% कमीशन का लालच देकर हॉस्पिटल के इर्द-गिर्द गिद्धों की तरह आए हुए मरीजों को अपने सेंटरों पर लाने के फिराक लगे रहते हैं जैसे कोई मरीज इनके चंगुल में फसता है।
उसके बाद जांच के नाम पर अच्छा खासा उनका शोषण करते हैं। और अवैध स्वास्थ्य कारोबारी स्वास्थ्य विभाग के आंखों में सरेआम धूल झोंक कर पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 का खुला उल्लंघन भी करते हैं अगर देखा जाए सहजनवा तहसील क्षेत्र में कुल मिलाकर कुछ ही संख्या में कुछ संस्थाएं रजिस्टर्ड मिलेगी और बाकी जितना भी धड़ल्ले से संचालित हो रहा है।
वह मानक विहीन है। बात करें अवैध अल्ट्रासाउंड पैथोलॉजी लैब की,और प्राइवेट अस्पतालों का तो हैरानी वाली बात यह है की इन्हें स्वास्थ्य विभाग के नियमों का उल्लंघन करने में जरा सा भी डर नहीं लगता आखिरकार किनके संरक्षण के द्वारा इनका हौसला इतना बुलंद है।
की किसके सह पर फर्जी पैथोलॉजी, प्राइवेट अस्पताल, पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाने में सफल दिखाई देते हैं वही इस संदर्भ में गोरखपुर के स्वास्थ्य विभाग के एडी हेल्थ ने बताया की इन अवैध स्वास्थ्य कारोबारी के खिलाफ गोरखपुर सीएमओ को कार्रवाई के लिए निर्देशित कर दिया गया है जल्द बड़ी कार्यवाही हो गी।