×

World hearing day 2023: विश्व श्रवण दिवस पर स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों को किया जागरूक

परिषदीय विद्यालयों में निरीक्षण हेतु गठित टास्कफोर्स ने किया बीआरसी का निरीक्षण  रिपोर्टर:-अश्वनी कुमार           सहजनवा गोरखपुर:- परिषदीय विद्यालयों की सर्वभौमिक विकास के सत्यापन हेतु महानिदेशक बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश द्वारा गठित टास्क फोर्स की टीम ने शुक्रवार को ब्लॉक सहजनवा के प्राथमिक विद्यालय केशवपुर तथा बीआरसी सहजनवा का निरीक्षण किया टीम के द्वारा सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय केशवपुर के कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों की भाषा गणित की शैक्षिक गुणवत्ता व समग्र विद्यालय अभिलेखों का जांच किया, इस दौरान शिक्षक डायरी, शिक्षण योजना ,शैक्षणिक कार्यों में दीक्षा एप का प्रयोग, विद्यालय हेतु कार्ययोजना आदि की जांच किया।   दोपहर बाद टास्क टीम ने बीआरसी सहज़नवा का निरीक्षण किया इस दौरान सालभर से संचालित प्रशिक्षण,कायाकल्प, समस्त भौतिक संसाधनों व ब्यवहारिक पत्रावली का निरीक्षण किया। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त ऐआरपी,और समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।   जांच टीम द्वारा विदयालय के शैक्षिणक गुडवत्ता एवम ब्लाक संसाधन केंद्र द्वारा प्रस्तुत ब्यवहारिक पत्रावलियों के अवलोकन के बाद स्थित सन्तोषजनक पाई। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष गुप्ता, ए आर पी अखिलेश दीक्षित, शिक्षक संकुल दिग्विजय सिंह, और समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।

सहजनवा गोरखपुर।  विश्व श्रवण दिवस पर शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार के कर्मियों ने लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम मे स्वास्थ्य परिवार के अलावा क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

सभा को संबोधित करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डाक्टर सतीश सिंह ने कहा कि- लोगों में यदि श्रवण शक्ति की कमी महसूस होती हो या सुनने में परेशानी हो रही हो, तो तत्काल डॉक्टर से चेक करवाए और इलाज करवाए ।

सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ स्वास्थ्य कर्मी हेमंत पाण्डेय तथा विनय पाण्डेय ने कहा कि -इस प्रकार का सामाजिक कार्य को करने के लिए सभी प्रबुद्ध जनों का सहयोग जरूरी है । किसी मिशन की सफलता सबके सहयोग से ही सकती है।  


उक्त अवसर पर स्वास्थ्य परिवार के-


अधिक्षक सतीश सिंह,डॉ राजन यादव, डॉक्टर प्रमोद,सुशील कुमार शुक्ला, विनोद कुमार यादव,विक्रमादित्य नागवंशी, अभिषेक कुमार, रवि राज, देवी नंदन भट्ट, जय कृष्ण यादव,विनय कुमार पांडे, हेमंत कुमार पांडे, अंशु यादव, मीना शर्मा,ललिता देवी, लक्ष्मी देवी, अंजनी, जखरूल्ला, अमरेन्द्र, धर्मदेव,निरहू यादव समेत कई लोग मौजूद थे।

 

परिषदीय विद्यालयों में निरीक्षण हेतु गठित टास्कफोर्स ने किया बीआरसी का निरीक्षण

 

परिषदीय विद्यालयों की सर्वभौमिक विकास के सत्यापन हेतु महानिदेशक बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश द्वारा गठित टास्क फोर्स की टीम ने शुक्रवार को ब्लॉक सहजनवा के प्राथमिक विद्यालय केशवपुर तथा बीआरसी सहजनवा का निरीक्षण किया टीम के द्वारा सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय केशवपुर के कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों की भाषा गणित की शैक्षिक गुणवत्ता व समग्र विद्यालय अभिलेखों का जांच किया, इस दौरान शिक्षक डायरी, शिक्षण योजना ,शैक्षणिक कार्यों में दीक्षा एप का प्रयोग, विद्यालय हेतु कार्ययोजना आदि की जांच किया।


  दोपहर बाद टास्क टीम ने बीआरसी सहज़नवा का निरीक्षण किया इस दौरान सालभर से संचालित प्रशिक्षण,कायाकल्प, समस्त भौतिक संसाधनों व ब्यवहारिक पत्रावली का निरीक्षण किया। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त ऐआरपी,और समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।


जांच टीम द्वारा विदयालय के शैक्षिणक गुडवत्ता एवम ब्लाक संसाधन केंद्र द्वारा प्रस्तुत ब्यवहारिक पत्रावलियों के अवलोकन के बाद स्थित सन्तोषजनक पाई। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष गुप्ता, ए आर पी अखिलेश दीक्षित, शिक्षक संकुल दिग्विजय सिंह, और समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।

Share this story