×

गोरखपुर में एनसीसी प्रशिक्षण शिविर का ग्रुप कमांडर ने किया निरीक्षण

गोरखपुर में एनसीसी प्रशिक्षण शिविर का ग्रुप कमांडर ने किया निरीक्षण

गोरखपुर। सैनिक स्कूल फर्टिलाइजर, गोरखपुर में 44वी  यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 167 चल रहा है। इसमें एनसीसी कैडेटों को शारीरिक प्रशिक्षण, हथियार की जानकारी, ड्रिल, मेप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, फायरिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को शिविर का निरीक्षण एनसीसी  ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर दीपेंद्र रावत द्वारा किया गया। इसमें समस्त अधिकारीगण, पीआई स्टॉफ, सिविल स्टॉफ से मुलाकात की। गोरखपुर ग्रुप कमांडर की अगवानी कमांडिंग ऑफिसर ले० कर्नल रमन तिवारी ने की।

 ग्रुप कमांडर द्वारा शिविर में चल रहे प्रशिक्षण की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा एनसीसी कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया। ग्रुप कमांडर ने प्रत्येक नागरिक के जीवन में एकता और अनुशासन का महत्व बताया तथा एनसीसी कैडेट्स को आगे चलकर अधिकारी के रूप में सेना को ज्वाइन करने के लिए प्रोत्साहित किया। समस्त कैडेट्स ने उनके मिले बहुमूल्य निर्देशों के अनुपालन के लिए शपथ ग्रहण की तथा एक अच्छे नागरिक बनने का संकल्प लिया। वहीं साथ में शिविर में चल रहे प्रदेश स्तरीय एनसीसी बास्केट बॉल प्रतियोगिता में पुरे प्रदेश से आई 11 टीमों को हरा कर विजेता बनी गोरखपुर की टीम को शील्ड व मेडल पहना कर खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस मौके पर कैप्टन डी एन मौर्य, कैप्टन दीपक शाही, सेकेंड ऑफिसर सूर्य प्रताप सिंह, ले० वंदिता त्रिपाठी, थर्ड आफिसर नृपेंद्र मौर्य, सूबेदार मेजर पवन कुमार सहित सभी पीआई स्टाफ और एनसीसी कैडेट्स  मौजूद रहे।

Share this story

×