भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव के भाई की मृत्यु से क्षेत्र में शोक

गोरखपुर। भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता बादी के प्रदेश महासचिव संत राज यादव के बड़े भाई बाबूलाल यादव उम्र लगभग 67 वर्ष का आज मेडिकल कॉलेज में सुबह 3:00 बजे के लगभग हो गया है। उनके देहावसान से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है ।यह ग्राम कुरमौल तहसील सहजनवा जिला गोरखपुर के निवासी थे। यह अपने पीछे एक लड़का और एक लड़की एवं पत्नी को छोड़कर चले गए। यह बड़े ही सरल स्वभाव और मृदुभाषी थे इनके मृत्यु से क्षेत्र एवं परिवार के लोग में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उनकी तबीयत 4 दिन पहले खराब हुई परिवार के लोगों ने लेकर लोहिया अस्पताल लखनऊ में एडमिट किया जहां हार्ट का ऑपरेशन हुआ वहां से ठीक-ठाकचले रास्ते में आने पर सांस फूलना शुरू हो गया। घर पहुंचने के बाद घर के लोगों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया ,दवा शुरू हुआ लेकिन भोर में 3:00 बजे के लगभग उनकी मृत्यु हो गई ।यह जानकारी उनके छोटे भाई संत राज यादव ने दी है।