गोरखपुर। इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा गोरखपुर में एआईसीटीई और डॉ ए पी जे अब्दुल कमा प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा अनिवार्य नवप्रवेशित छात्रों के लिए ‘नवारंभ इंडक्शन कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में द इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) के अध्यक्ष इं वी बी सिंह ने शिरकत की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए छात्रों को संस्थान की संस्कृति, शिक्षा पद्धति, और विभिन्न विभागों से परिचित कराना था। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्ववलित कर एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
कार्यक्रम कि शुरुआत मे संस्थान के निदेशक डॉ एन के सिंह ने सभागार मे मुख्य अतिथि एवं सभागार मे उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से नवप्रवेशित छात्रों का आत्मविश्वास बढेगा और यहाँ उपस्थित विद्वतजनों के अनुभवों से आगे आने वाले समय के लिए खुद को तैयार करने का दिशा भी तय करने मे सहयोग मिलेगा। उन्होंने नवप्रवेशित छात्रों का स्वागत किया और उन्हें संस्थान के विभिन्न पाठ्यक्रमों, सुविधाओं, और गतिविधियों की जानकारी दी।
एमएमयूटी पुरातन छात्र सभा के अध्यक्ष इं जे बी राय ने सभी नवप्रवेशित छात्रों को शुभकामनायें देते हुए उन्हें देश और समाज के लिए समर्पित रहने का सुझाव दिये। मुख्य अतिथि ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, "यह संस्थान शिक्षा, अनुशासन और व्यक्तिगत विकास के समर्पण के लिए जाना जाता है। आप सभी भाग्यशाली हैं कि आपने अपने करियर की शुरुआत एक ऐसे प्रतिष्ठित संस्थान से की है, जहाँ आपको उच्च गुणवत्ता की शिक्षा और अवसर प्राप्त होंगे।" उन्होंने छात्रों को परिश्रम, ईमानदारी और अपने लक्ष्यों के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया। अंत में थे इंस्टीट्यूशंस ऑफ इंजीनियर्स ने सभी का धन्यवाद करते हुए छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम का संचालन शालिनी सिंह के द्वारा किया गया| इस अवसर पर संस्थान के संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल फार्मेसी निदेशक डॉ पी डी पांडा,डीन डॉ आर पी सिंह,इं आर सी पाण्डेय, एम डब्लू बेग, आशुतोष चंद्रा, पवनेश कुमार, आशीष कुमार, डॉ ए आर त्रिपाठी,डॉ मनोज कुमार मिश्रा,डॉ खालिद हसन, डॉ अलका श्रीवास्तव, डॉ आशुतोष पाण्डेय, डॉ आशुतोष गुप्ता, आशुतोष राव, विनीत राय, दीप्ति ओझा, सहित संस्थान के सभी शिक्षकगण एवं छात्र -छात्राएं मौजूद रहे।