×

गोरखपुर में शिक्षकों ने बाइक रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक

गोरखपुर में शिक्षकों ने बाइक रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक

गोरखपुर। गोरखपुर में लोकसभा सामान्य निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । इस जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज सहजनवा क्षेत्र में माध्यमिक शिक्षा विभाग तथा बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों, मुरारी इंटर कालेज और प्राथमिक विद्यालय सहजनवा, रेशमा रावत इंटर कालेज, श्री गांधी इंटर कालेज के शिक्षकों और कर्मचारियों की मौजूदगी में बाइक रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया।


ए. डी.आई.ओ.एस गोरखपुर, एन. पी. सिंह, एसडीआई रजनीश द्विवेदी ने विद्यालय परिसर से बाईक रैली को सयुंक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर सकते तो रवाना किया। बाइक रैली मुरारी इंटर कालेज परिसर से होते हुए सहजनवा थाना चौराहा, जिगिना चौराहा तथा भीटी रावत चौराहा के रास्ते हरपुर बुदहट के श्री गांधी इंटर कालेज, हरपुर बुदहट पर समाप्त हुई। इस दौरान लोगों को जगह-जगह रोक कर मतदान के प्रति जागरूक किया गया । साथ ही मतदान के दिन "पहले मतदान फिर जलापन" के नारे लगा कर लोगो को प्रेरित किया, और अधिक से अधिक संख्या में मतदान की अपील की गई।


इस अवसर पर मुरारी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य मेजर साकेत जी, प्रवक्ता डी.के. सिंह, संतोष कुमार, अनील वर्मा, अरमान अली, जयराज सिंह, शैलेंद्र प्रताप, मनोज कुमार, अरविंद  सिंह, अभय सिंह, प्रदीप सिंह, कल्पनाथ दास, रेशमा रावत इंटर कालेज से प्रधानाचार्य अश्वनी प्रताप सिंह, अध्यापक प्रमोद मिश्रा, मनीष यादव, श्री गांधी इंटर कालेज से प्रधानाचार्य अवधेश कुमार गुप्ता, अध्यापक, बाल गोविंद सिंह, मार्कंडेय मिश्रा सहित मुरारी इंटर कालेज, रेशमा रावत इंटर कालेज और श्री गांधी इंटर कालेज के अध्यापक और सैकड़ों की संख्या में बच्चों ने मतदान की अपील की।

Share this story