×

गोरखपुर में एसपी नॉर्थ ने चिलुवाताल थाने का किया अर्धवार्षिक निरीक्षण

गोरखपुर में एसपी नॉर्थ ने चिलुवाताल थाने का किया अर्धवार्षिक निरीक्षण

गोरखपुर। आज पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने  थाना चिलुआताल का अर्द्ध-वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना स्थानीय पर मौजूद जनसुनवाई रजिस्टर, महिला अपराध रजिस्टर, अपराध रजिस्टर नं0 04, मालखाना रजिस्टर व अन्य रजिस्टरों को चेक किया गया तथा थाना मालखाना में मौजूद शस्त्र, कारतूस तथा माल मुकदमाती संबंधित वाहन, शस्त्र इत्यादि का निरीक्षण किया गया एवं सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण किया गया तथा सम्पूर्ण परिसर को साफ एवं स्वच्छ रखने व थाने पर रखे वाहनों के बेहतर रख-रखाव करने तथा कार्यालय के अभिलेखों के बेहतर व अद्यावधिक एवं व्यवस्थित रख रखाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

गोरखपुर में एसपी नॉर्थ ने चिलुवाताल थाने का किया अर्धवार्षिक निरीक्षण

थाने से संचालित शेरनी दस्ता को क्षेत्र में भ्रमण के दौरान आने वाली समस्यओ के संबंध में सुना गया व आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। थाना पर मौजूद समस्त कर्मचारीगण का टर्नआउट चेक किया गया व मीटिंग कर कर्मचारीगण की समस्याओं को सुना गया व ड्यूटी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Share this story

×