Gorakhpur News: भगवान शंकर के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आई जी एल में शुरू हुआ विधिवत पूजन
गोरखपुर। 03 मार्च 2024 को भगवान शंकर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजन प्रारम्भ हुआ जिसके उपलक्ष्य में इंडिया ग्लाईकोल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के मार्गदर्शन में पुरे विधि विधान से पूजन शुरू हुआ। इस अवसर पर आईजीएल हेड ऑफिस से आये हुए अधीर कुमार श्रीवास्तव और प्लांट हेड शैलेन्द्र कुमार पांडेय सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पुरे जोश और उत्साह के साथ पूजा विधि में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर आईजीएल के बिज़नेस हेड एस के शुक्ल ने बताया की आईजीएल में ये पूरा सप्ताह प्राण प्रतिष्ठा तक धर्म पखवाड़ा के तरह मनाया जा रहा है।
पुरे फैक्ट्री परिसर में भगवान् भोलेनाथ के भक्तो में हर हर महादेव की धुन ही छायी हुयी है और ओम नमः शिवाय मन्त्र का जाप पुरे जोर शोर से किया गया इस आयोजन पर प्लांट हेड शैलेंद्र पांडे ने बताया कि आईजीएल परिषर में भगवन शंकर जी की प्राण प्रतिष्ठा पूजन का आयोजन कर आईजीएल के परिषर को भक्तिमय बनाकर फैक्ट्री के कर्मचारियों एवं समस्त क्षेत्रवासियों के लिए मंगलकामना किया जा रहा है। पूजन विधि को भक्तिमय तरीके से संचालित करने हेतु काशीपुर उत्तराखंड से विशेष रूप से आये हुए पंडित गिरीश पोखरिया एवं उनके सहयोगी एवं प्लांट से शैलेश चन्द, आशीष गुप्ता, ए के सिंह, अजीत कुमार त्रिपाठी, विष्णु दत्त पाण्डेय, संजय मिश्रा, अतुल पांडेय, आनंद सिंह, रजनीकांत पाण्डेय, अमित कश्यप, अखिलेश कुमार शुक्ल, राजीव कुमार त्रिपाठी, जगदीश धाकड़, शिवानी शर्मा, मनीष शाही, एस के राय, अरुण कुमार चतुर्वेदी, रतन सिंह, पी वी कुनहप्पन, विशाल, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।