×

Gorakhpur News: भगवान शंकर के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आई जी एल में शुरू हुआ विधिवत पूजन

gorakhpur news,hindi news,up news,gorakhpur,breaking news,latest news,top news,live news,gorakhpur news in hindi,uttar pradesh news,gorakhpur hindi news,gorakhpur news today,gorakhpur latest news,gorakhpur breaking news,gorakhpur accident news,up latest news,news18 uttrakhand news,uttarakhand news,gorakhpur police,news,up uttarakhand news,latest gorakhpur news in hindi,today news,latest hindi news

गोरखपुर। 03 मार्च 2024 को भगवान शंकर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजन प्रारम्भ हुआ जिसके उपलक्ष्य में इंडिया ग्लाईकोल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के मार्गदर्शन में पुरे विधि विधान से पूजन शुरू हुआ। इस अवसर पर आईजीएल हेड ऑफिस से आये हुए अधीर कुमार श्रीवास्तव और प्लांट हेड शैलेन्द्र कुमार पांडेय सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पुरे जोश और उत्साह के साथ पूजा विधि में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर आईजीएल के बिज़नेस हेड एस के शुक्ल ने बताया की आईजीएल में ये पूरा सप्ताह प्राण प्रतिष्ठा तक धर्म पखवाड़ा के तरह मनाया जा रहा है।

gorakhpur news,hindi news,up news,gorakhpur,breaking news,latest news,top news,live news,gorakhpur news in hindi,uttar pradesh news,gorakhpur hindi news,gorakhpur news today,gorakhpur latest news,gorakhpur breaking news,gorakhpur accident news,up latest news,news18 uttrakhand news,uttarakhand news,gorakhpur police,news,up uttarakhand news,latest gorakhpur news in hindi,today news,latest hindi news

पुरे फैक्ट्री परिसर में भगवान् भोलेनाथ के भक्तो में हर हर महादेव की धुन ही छायी हुयी है और ओम नमः शिवाय मन्त्र का जाप पुरे जोर शोर से किया गया इस आयोजन पर प्लांट हेड शैलेंद्र पांडे ने बताया कि आईजीएल परिषर में भगवन शंकर जी की प्राण प्रतिष्ठा पूजन का आयोजन कर आईजीएल के परिषर को भक्तिमय बनाकर फैक्ट्री के कर्मचारियों एवं समस्त क्षेत्रवासियों के लिए मंगलकामना किया जा रहा है। पूजन विधि को भक्तिमय तरीके से संचालित करने हेतु काशीपुर उत्तराखंड से विशेष रूप से आये हुए पंडित गिरीश पोखरिया एवं उनके सहयोगी एवं प्लांट से शैलेश चन्द, आशीष गुप्ता, ए के सिंह, अजीत कुमार त्रिपाठी, विष्णु दत्त पाण्डेय, संजय मिश्रा, अतुल पांडेय, आनंद सिंह, रजनीकांत पाण्डेय, अमित कश्यप, अखिलेश कुमार शुक्ल, राजीव कुमार त्रिपाठी, जगदीश धाकड़, शिवानी शर्मा, मनीष शाही, एस के राय, अरुण कुमार चतुर्वेदी, रतन सिंह, पी वी कुनहप्पन, विशाल, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Share this story