Gorakhpur news: आई टी एम कॉलेज गीडा में हुआ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
सहजनवा गोरखपुर। इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा गोरखपुर मे विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखपुर विश्वविद्यालय के रसायन विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ उमेश नाथ त्रिपाठी, डॉक्टर सोम शंकर दूबे,डॉ अर्चना त्रिपाठी, संस्थान के सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल एवं निदेशक डॉक्टर एन के सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस वर्ष का थीम "स्वास्थ्य के लिए फार्मेसी: दवाओं से परे" है, जो दर्शाता है कि फार्मासिस्ट केवल दवाओं तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे समुदाय में स्वास्थ्य सेवा, स्वास्थ्य जागरूकता और रोगों की रोकथाम में भी अहम भूमिका निभाते हैं।
उद्घाटन के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ उमेश नाथ त्रिपाठी ने कहा कि रसायन विज्ञान ने चिकित्सा विज्ञान में क्रांति ला दी है। एंटीबायोटिक्स, वैक्सीन, और अन्य जीवनरक्षक दवाओं का विकास रसायन विज्ञान की देन है।
दवाओं की संरचना, उनका निर्माण और कार्य करने का तरीका समझने में रसायन विज्ञान प्रमुख योगदान देता है। इसके साथ ही, मेडिकल उपकरणों और तकनीकों के विकास में भी रसायन विज्ञान का अहम योगदान है। गोरखपुर विश्वविद्यालय कि रसायन विभाग क प्रो (डॉ ) सोम शंकर दूबे ने कहा कि यह विज्ञान हमारे दैनिक जीवन के लगभग हर पहलू को प्रभावित करता है, चाहे वह भोजन हो, दवाएं हों, सफाई के उत्पाद हों, या फिर ऊर्जा के स्रोत।
रसायन विज्ञान के बिना आधुनिक जीवन की कल्पना करना असंभव है। बीआर डी मेडिकल कॉलेज की डॉ अर्चना त्रिपाठी ने कहा कि सेहतमंद रहने के लिए स्वस्थ आहार और शारीरिक गतिविधि के साथ-साथ एक अच्छी और सही स्वास्थ्य सेवा भी बेहद जरूरी है।
मरीजों को सही सलाह देने से लेकर उनका सही इलाज करने तक और उनके लिए दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने तक, फार्मासिस्ट समाज में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
संस्थान के निदेशक ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि "फार्मासिस्ट स्वास्थ्य सेवा में एक महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। वे न केवल दवाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं, बल्कि स्वास्थ्य देखभाल के विभिन्न पहलुओं में भी योगदान देते हैं। इस फार्मासिस्ट दिवस पर हम सभी फार्मासिस्टों को उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद और सम्मान प्रकट करते हैं।"
रक्तदान को लेकर छात्राओं में खूब उत्साह दिखा और वह विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर रक्तदान करके बहुत खुश नजर आए। रक्तदान शिविर पर शाम 4:30 बजे तक लगभग 50 यूनिट रक्तदान किया गया ।
इस अवसर पर फार्मेसी विभाग के द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप के साथ ही मेडिकल हेल्थ चेकअप,रंगोली, पोस्टर मेकिंग एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल, निदेशक फार्मेसी डॉक्टर पी डी पांडा,डॉ आर पी सिंह, डॉ मनोज कुमार मिश्रा, डॉ खालिद हसन, डॉ निवेदिता लाल, डीन फार्मेसी निधि गुप्ता ,विभागाध्यक्ष श्वेता सिंह, सचिन कुमार धीरज श्रीवास्तव, सहित संस्थान के सभी शिक्षकगण एवं छात्र -छात्राएं मौजूद रहे।