×

Gorakhpur News: गोरखपुर में मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत उमड़ी ग्रामीणों की भीड़

गोरखपुर में मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत उमड़ी ग्रामीणों की भीड़

गोरखपुर। जिले के अंर्तगत ग्राम पंचायत मिनवा में ग्राम प्रधान दिनेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में मेरी माटी  मेरा देश अभियान के तहत कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान ग्राम प्रधान दिनेश जायसवाल ने यह कहा कि 2047 में जब देश आजादी का शताब्दी महोत्सव महोत्सव मना रहा होगा तब हर राष्ट्रभक्त भारतीय के मन में भारत को समर्थ, सशक्त और दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति के रूप में देखने की इच्छा होगी।

हर भारतीय देश को दुनिया का नेतृत्व करते हुए देखने की इच्छा रखता है।यह हम सबका सौभाग्य है कि आजादी के अमृत काल के प्रथम वर्ष में हम सबको नए भारत का दर्शन हो रहा है। ग्राम प्रधान ने कहा कि सशक्त, समर्थ और शक्तिशाली भारत के लिए जो कार्यक्रम दिए गए हैं, उसी की श्रृंखला में विरासत के सम्मान वाले 'माटी को नमन वीरों को वंदन' कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के कार्यक्रम का शुभारंभ आज पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत मिनवा में प्रधान की तरफ से किया जा रहा है।

इसमें मिनवा की माटी को अमृत कलश के साथ जोड़ने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्री युधिष्ठिर सिंह,मंडल अध्यक्ष शिव चरण,कमलेश प्रजापति ,मिथिलेश,यशवंत सिंह,अजय,चंद्रिका,प्रमोद यादव,मंजू,ज्ञानमती,प्रतिमा,साधना,किरन के अन्य ग्रामीण लोग मौजूद रहे।

Share this story

×