Gorakhpur News: गोरखपुर में चोरी की बाइक के साथ तीन अभियुक्तों को ग्रामीणों ने दौड़ा कर पकड़ा

पाली,सहजनवां। सहजनवां थाना क्षेत्र के घघसरा चौकी अंतर्गत घघसरा बाजार मे स्थित शांति आरो प्लाट से कुछ दिनों पहले बनौली निवासी भोलू यादव कि चोरी हुई हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल घघसरा बाजार से रविवार की दोपहर करीब 2:00 बजे हुई बरामद।
मिली जानकारी के अनुसार मगहर दुर्गा मंदिर से घघसरा जाने वाले रोड पर तीन युवकों के संग मोटरसाइकिल को वाहन स्वामी भोलू यादव ने देखा और शक होने पर पास जाकर पूछताछ की कोशिश कि तभी तीनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागने लगे जिसके बाद वहां मौजूद युवकों ने इन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया और इसकी सूचना तत्काल घघसरा पुलिस को दी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची घघसरा पुलिस ने बाइक समेत तीनो युवकों को घघसरा चौकी ले गई जहां मामले के छानबीन करने में जुटी हुई है। तीनों अभियुक्त घघसरा चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा हडही के बताए जा रहे हैं इस मोटरसाइकिल चोरी के संदर्भ में सहजनवां थाने में चोरी का मामला पहले से ही दर्ज था।
उक्त संदर्भ,में बात करने पर चौकी प्रभारी घघसरा विनय कुमार सिंह ने बताया बरामद हुई बाइक की सही पहचान नहीं हो पा रही है जबकि मोटरसाइकिल स्वामी गाडी़ अपनी होने का दावा कर रहा है।
वही थाना प्रभारी सहजनवां नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव ने बताया है कि ऐसा कोई मामला अभी मेरे संज्ञान में नहीं है।