Gorakhpur News: गोरखपुर में निर्माणधीन बिल्डिंग गिरा, दो मजदूर दबे, हालत गंभीर
![gorakhpur news,up news,hindi news,gorakhpur,latest news,gorakhpur news today,gorakhpur latest news,up news live,news,gorakhpur news in hindi,breaking news,up latest news,uttar pradesh news,top news,gorakhpur news live,up today news,up crime news,gorakhpur crime news,latest news up,gorakhpur update news,up news in hindi,uttar pradesh latest news](https://livebharatnews.in/static/c1e/client/89702/uploaded/8a56c916fc98708e5b8ee8a5d6ad68b8.jpeg?width=823&height=460&resizemode=4)
गोरखपुर जिले में शनिवार को एक बड़ी घटना हो गई है। यहां शहर में एक निर्माधीन बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। इस घटना में दो मजदूरों के दबने की सूचना है। वही कई अन्य घायल हैं। मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मौके पर 7 से 8 मजदूर काम कर रहे थे। जैसे ही बिल्डिंग गिरी सभी लोग भाग गए और उसमें दो मजदूर दब गए। सूचना प्राप्त होते ही राजेश कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) प्रभारी अधिकारी (आपदा) गोरखपुर, आशुतोष मिश्रा एनडीआरएफ एवं जिला आपदा विशेषज्ञ गौतम गुप्ता मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस से इमरजेंसी वार्ड व जिला चिकित्सालय भेजा गया।
आपको बता दे कि मोहद्दीपुर पावर हाउस रोड पर सीबी-सीआईडी ऑफिस के समीप सीपीआई (एम-एल) मंडल कार्यालय, भवन का पिछला हिस्सा शनिवार सुबह लगभग 10 बजे गिर गया, जिसमें 7-8 मजदूर काम कर रहे थे।
वहीं मौके पर पहुंचने पर दो व्यक्ति मुन्ना गुप्ता पुत्र भीमनाथ गुप्ता रसूलपुर, सोनबरसा एवं रफूल अली अंसारी, निवासी भगवानपुर खुर्द, सोनबरसा मलबे में दबे हुए थे, जिन्हें निकालकर एंबुलेंस से भेजा गया।