Gorakhpur news:होली के दिन हुए विवाद को लेकर अगले ही दिन दबंगों ने युवक को पीटा

सहजनवा गोरखपुर। विधानसभा सहजनवा में दबंगों की दबंगई इस कदर बढ़ गई है की उन्हें किसी का खौफ नहीं है । अभी कुछ दिन पहले ही दिन के उजाले में ही सरेआम युवक को गोली मर दिया जाता है जिससे वो बुरी तरह घायल हो जाता है और फिर दिन में युवक को सरेआम पीट दिया जाता है ।
आपको बता दे की सहजनवा थाना क्षेत्र में गुरुवार को अपराह्न 11.00 बजे मिनवा चौराहे पर दबंगों ने युवक को राड- डंडे से पीट-पीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया । घटना के बाद हमलावर मौका पाकर भाग निकले ।
गंभीर हालत में एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहजनवा में भर्ती कराया गया है। युवक की पहचान थाना क्षेत्र में ग्राम धर्म दास पट्टी निवासी जितेंद्र गौड़ के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार होली के दिन जितेन्द्र से दूसरे गांव के लोगों से कहासुनी और- बहस हो गई थी। उसी बात को लेकर मिनवा चौराहे पर अकेला पाकर पीट दिये ।
घायल युवक किसी काम से चौराहे पर गया हुआ था । पीड़ित की तरफ से दो नामजद तथा अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है।
उक्त संदर्भ में थाना प्रभारी सहजनवा नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव ने कहा कि- मामला संज्ञान में है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । तहरीर मिली है, कार्रवाई की जाएगी ।