×

Gorakhpur News: आईजीएल द्वारा अंगीकृत छात्रा एवं पिपरौली विद्यालय के छात्रों को किया गया सम्मानित

Gorakhpur News: आईजीएल द्वारा अंगीकृत छात्रा एवं पिपरौली विद्यालय के छात्रों को किया गया सम्मानित

गोरखपुर। इंडिया ग्लाइकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एसके शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में आईजीएल द्वारा अंगीकृत पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपरौली की मेधावी छात्रा निलाक्षी पुत्री राममिलन प्रजापति ग्राम सभा खरैला को कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान से उत्तीर्ण होने पर हार्दिक शुभकामनाएं दिया और प्लांट हेड शैलेन्द्र कुमार पांडेय ने कक्षा 11वीं में एडमिशन हेतु एडमिशन शुल्क एवं शिक्षा संबंधित सामग्री भेंट किया और पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपरौली के 34 बच्चों को राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर स्कूल बैग, कॉपी और पेन देकर सम्मानित किया गया और तीन बच्चों द्वारा जनपद स्तरीय मेरिट में स्थान बनाने हेतु विशेष किट प्रदान कर सम्मानित किया।

Gorakhpur News: आईजीएल द्वारा अंगीकृत छात्रा एवं पिपरौली विद्यालय के छात्रों को किया गया सम्मानित

उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकार पुलिस गीडा अनुराग सिंह उपस्थित रहे जिन्होंने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य हेतु सुझाव दिए और साथ ही साथ बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया। उक्त अवसर पर आईजीएल के बिजनेस हेड एसके शुक्ल ने बताया कि यह बच्चे देश के भविष्य हैं  और ये बड़े होकर अपने स्कूल और क्षेत्र का सम्मान भारत की सर्वश्रेष्ठ परीक्षाओं  को पास करके बढ़ाएंगे इस मिशन के अन्तर्गत उनको विश्वास दिलाया कि उनकी शिक्षा में आईजीएल कोई कमी नहीं होने देगा।

उपरोक्त छात्रों की सहायता राशि एवं अध्ययन सामग्री का प्रबन्धन प्रशासन टीम द्वारा किया गया और कार्यक्रम का संचालन सहायक महाप्रबंधक मानव संसाधन एवं प्रशासन अजय गोस्वामी ने किया। कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपरौली की प्रधानाचार्य सुमन त्रिपाठी सहित अन्य अध्यापक गण के साथ अभिभावक एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

Share this story