×

Gorakhpur news: एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

 सहजनवां गोरखपुर। क्षेत्र के बाबू लाल जी सिंह पी जी कॉलेज भगौरा ,सहजनवां में एनएसएस के तहत सप्त दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें आज छात्र छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा खेलकूद के साथ  चर्चा परिचर्चा भी आयोजित की गई।

 

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भुगोल विभाग के डॉक्टर अजय सिंह चौहान पीजी कॉलेज मलिकापुरा ,गाजीपुर  ने कहा कि एनएसएस एक माध्यम है राष्ट्र के प्रति जज्बा पैदा करने का ।हमें जरूरत है स्वामी विवेकानंद जैसे व्यक्तित्व से सीखने की जिन्होंने युवाओं के लिए एक नई सोच प्रदान की।

 

 

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ रवि सेन सिंह स्वामी विवेकानंद स्मारक महाविद्यालय चांडी, केशवापार गोरखपुर ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से युवाओं को समाज और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना को जागृत करती है उसे निखारती है।

एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी व प्राचार्य डॉ सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ ऐसे कार्यक्रम से स्वयंसेवक और  सेविकाओं का संपूर्ण विकास होता है ।उनके अंदर संरचनात्मक सोच विकसित होती है ,जो भविष्य में राष्ट्र ,राज्य के लिए काफी सहायक होती है।

 Gorakhpur news: एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन  https://livebharatnews.in/uttar-pradesh/Gorakhpur/gorakhpur-news-seven-day-special-camp-of-nss-concludes/cid10196588.htm

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर आर के सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ राजीव यादव ,डॉक्टर हिमाचल सिंह ,मिथिलेश प्रजापति, अजीत श्रीवास्तव, संजय यादव सहित दर्जनों की संख्या में स्वयं सेवक और स्वयं सेविकाएं उपस्थित रहे।

Share this story