Gorakhpur News: इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी गीडा गोरखपुर में मनाया गया रॉयल चार्टर डे
गोरखपुर। सहजनवा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा गोरखपुर एवं इंस्टीट्यूशंस ऑफ इंजीनियर्स लोकल चैप्टर गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में संस्थान के डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में रॉयल चार्टर डे मनाया गया |
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि इं एस के अग्रवाल एवं संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया , कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया,संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल, डॉ पी के मिश्रा,संस्थान के निदेशक डॉ एन के सिंह के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया |
कार्यक्रम कि शुरुआत मे द इंस्टिटूशन्स ऑफ इंजीनियर्स लोकल चैप्टर गोरखपुर के अध्यक्ष ने इं पी के मिश्रा ने कहा कि इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गोरखपुर पूर्वांचल मे तकनीकी प्रबंधन एवं फार्मेसी का एक प्रमुख संस्थान है|
हमारा उद्देश्य यहां के छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ नवाचार के माध्यम से वर्तमान समय में औद्योगिक क्षेत्र में जरूरत के हिसाब से उनको भविष्य के लिए तैयार करना है|
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए हुए मुख्य अतिथि चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज गोरखपुर के पूर्व अध्यक्ष इं एस के अग्रवाल ने कहा कि रॉयल चार्ट दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को प्रेरित करना और उन्हें नए विचारों के साथ आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करना है |
किस प्रकार के आयोजन से छात्र ने केवल अपने कौशल को विकसित करते हैं बल्कि एकजुटता और सहयोग की भावना भी जागृत होती है| उन्होंने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए प्लास्टिक के अपशिष्ट पदार्थों का प्रयोग सड़क बनाने जैसे कार्यों मे किया जा रहा हैं |
आजकल के युवाओं के पास किसी संसाधन की कमी नही हैं अगर वो चाहे तो अपने नवाचार के माध्यम से स्टार्ट अप की शुरुआत कर देश और समाज के निर्माण मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं |
इस अवसर पर एम डब्लू बेग ने रॉयल चार्टर डे के बारे मे विस्तार से चर्चा करते हुए बताये कि रॉयल चार्टर डे पूरे देश मे आईईआई के द्वारा मनाया जाता हैं | उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि औद्योगिक क्षेत्र मे जरुरत के अनुसार खुद को तैययर करना होगा और सुरक्षा के मानको का भी ख्याल रखना होगा |
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एमएमयूटी के पुरातन छात्र सभा के अध्यक्ष इं जे बी राय ने कहा कि अगर आप अपने जीवन मे अनुशासित रहकर कोई भी काम करेंगे तो आप निश्चित रूप से सफल होंगे और देश और समाज के लिए बेहतर काम करेंगे |
इंस्टिटूशन्स ऑफ इंजीनियर्स कार्यक्रम के अंत मे संस्थान के निदेशक डॉ एन के सिंह के द्वारा सभी अतिथियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया और साथ ही उन्होंने कहा, "रॉयल चार्टर डे हमारे संस्थान के लिए एक गौरवपूर्ण दिन है, जो हमारे संस्थान की उत्कृष्टता और शैक्षिक उत्कृष्टता को प्रदर्शित करता है।
इस अवसर पर डॉ पी डी पांडा, एम क्यू बेग,इं आर सी पाण्डेय, डॉ आर पी सिंह, कुलसचिव डॉ एस के पाण्डेय,डॉ ए आर त्रिपाठी,डॉ मनोज कुमार मिश्रा, विनीत राय, दीप्ति ओझा,डॉ आशुतोष गुप्ता,डॉ कृष्ण कुमार आशुतोष राव,डॉ आशुतोष गुप्ता,शालिनी सिंह, ए के सिन्हा सहित संस्थान के सभी शिक्षक और छात्र -छात्राएं मौजूद रहे |