×

Gorakhpur News: खबर चलने के बाद अवैध पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड सेंटरो व प्राइवेट हॉस्पिटलों के संचालकों में मचा हड़कंप

Gorakhpur News: खबर चलने के बाद अवैध पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड सेंटरो व प्राइवेट हॉस्पिटलों के संचालकों में मचा हड़कंप

गोरखपुर। सहजनवा गोरखपुर:- मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर के सहजनवा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पाली ब्लॉक,पिपरौली ब्लॉक,सहजनवा ब्लॉक, क्षेत्रो में,अवैध तरह से संचालित करने वाले हॉस्पिटल, डायग्नोस्टिक सेंटर अल्ट्रासाउंड पैथोलॉजी लैब की ख़बर को प्रतिष्ठित समाचार पत्रों  में  प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद वहीं संचालकों में मचा हड़कंप उसके बाद तुरंत ही लगे बोर्ड बैनर भी उतार दिए गए और अवैध पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड सेंटर प्राइवेट हॉस्पिटल कारोबारियों में  आपस में साठ गांठ की चर्चाएं होना शुरू हो चुकी है।  

Gorakhpur News: खबर चलने के बाद अवैध पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड सेंटरो व प्राइवेट हॉस्पिटलों के संचालकों में मचा हड़कंप

वही अवैध संचालकों के कारनामों के बारे  में प्रतिष्ठित अखबारों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सुर्खियों में सहजनवा तहसील क्षेत्र सालों से बना रहता है।  जिम्मेदारों को जानकारी होने के बावजूद भी जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियां से आखिर पीछे कब तक भागते रहेगें। वही खबर चलने के बाद जिम्मेदार अपनी कुंभ करणी नीद से जग चुके हैं।

और अवैध तरह से संचालित हो रहे हैं अस्पताल और सेंटरो के खिलाफ करवाई कर सीज करने की आश्वासन भी दिए वहीं दूसरी तरफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अगल बगल सुबह से लेकर शाम तक दलालों का भंवरों की तरह मडराते  रहते हैं।

Gorakhpur News: खबर चलने के बाद अवैध पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड सेंटरो व प्राइवेट हॉस्पिटलों के संचालकों में मचा हड़कंप

कि मरीज अस्पताल से बाहर कब आए और कब जांच के लिए मरीज को ले जाने के लिए मौका मिले वही इस संदर्भ में गोरखपुर के सीएमओ ने बताया ऐसे लोगों के सेंट्रो का जांच कर सीज  की करवाई जाएगी

Share this story