×

Gorakhpur News: विश्व पर्यावरण दिवस के पावन अवसर पर केयान डिस्टीलरी प्राइवेट लिमिटेड के तत्वाधान में लगाए गए फलदार पौधे

Gorakhpur News: विश्व पर्यावरण दिवस  के पावन अवसर पर केयान डिस्टीलरी प्राइवेट लिमिटेड के तत्वाधान में लगाए गए फलदार पौधे

Gorakhpur News: विश्व पर्यावरण दिवस  के पावन अवसर पर केयान डिस्टीलरी प्राइवेट लिमिटेड के तत्वाधान में लगाए गए फलदार पौधे

सहजनवा गोरखपुर:- पर्यावरण के क्षेत्र में केयान डिस्टिलिरिज का सराहनीय पहल ,पुलिस उपाधीक्षक गीडा  विश्व पर्यावरण दिवस  के पावन अवसर पर केयान डिस्टीलरी प्राइवेट लिमिटेड के तत्वाधान में आज फलदार पौधे लगाए गए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक गीडा श्री अनुराग सिंह जी ने सादे समारोह में पौधा लगाकर कंपनी के एमडी विनय कुमार सिंह को  बेरोजगारों के लिए उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए पर्यावरण के क्षेत्र में निरंतर भागीदारी सुनिश्चित करना निश्चित रूप से  बेहद पुनीत कार्य है।

Gorakhpur News: विश्व पर्यावरण दिवस  के पावन अवसर पर केयान डिस्टीलरी प्राइवेट लिमिटेड के तत्वाधान में लगाए गए फलदार पौधे

उन्होंने गीडा क्षेत्र के सभी उद्यमियों को पौधरोपण के लिए अपील करते हुए आशा व्यक्त किया की सभी के प्रयासों से हरियाली और स्वच्छता के लिए गीडा का सेक्टर छब्बीस रोल मॉडल के रूप में विकसित होगा। आज आम के एक दर्जन पौधों के अलावा चीकू, सहजन, लिच्ची,जामुन सहित विभिन्न प्रकार के फलदार और औषधीय गुण के पौधे लगाए गए।

कंपनी में डिस्टीलरी निर्माण में जुटी पराज कंपनी ने भी अपनी तरफ से अपने कर्मयोगियों संग धूम धाम से मिठाई बांटी और पौधे लगाए। इस अवसर पर कम्पनी के जीएम एपी मिश्रा,एजीएम एच आर अमित कुमार पांडेय,प्रोजेक्ट हेड अंकुर गंगवार,नितिन दीक्षित,सिविल  हेड नरेंद्र सैनी,विकास त्रिपाठी सहित सभी कर्मयोगी उपस्थिति रहे। प्रबंधक प्रशासन आत्मा नंद सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया ।

Share this story