×

Gorakhpur news: राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य मेले का आयोजन संपन्न

Gorakhpur news: राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य मेले का आयोजन संपन्न

सहजनवा गोरखपुर। नगर पंचायत घघसरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार  में मंगलवार को विभाग द्वारा राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य मिले का आयोजन किया गया, जिसमें  दर्जनों मानसिक रोगियों को परामर्श व दवा दी गई। 


कार्यक्रम का शुभारंभ सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ला व घघसरा अध्यक्ष प्रभाकर दुबे ने किया। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि- एक स्वस्थ समाज ही एक स्वस्थ देश का निर्माण कर सकता है ।

समृद्ध व ताकतवर देश ही खुद की और दूसरों की रक्षा करने में समर्थ होता है । देश को मजबूत बनाने के लिए सभी को स्वस्थ्य होना जरूरी है। यह कार्य हम सभी के  प्रयास संभव है। 

मानसिक रोग विशेषज्ञ अमित कुमार शाही ने कहा कि- सभी से अपील है कि- मानसिक रोग के लक्षण दिखने पर किसी उम्र का व्यक्ति हो चिकित्सालय लाने के लिए प्रेरित करना होगा जैसे- नींद न आना,हमेशा बेचैनी व घबराहट महसूस होना, अनाप-शनाप बोलना, बात बात में चिढ़ जाना यदि ऐसे लक्षण  दिखे तो तत्काल  चिकित्सक से परामर्श लेन चाहिए।

मानसिक रोग से जुड़ी सभी दवाइयां सरकार की तरफ से मुक्त दी जाती है। किसी तरह का कोई शुल्क नहीं होता है। 

उक्त अवसर पर विधायक प्रदीप शुक्ला, घघसरा नगर पंचायत प्रभाकर दुबे, सुशील कुमार शुक्ला हेमंत पांडेय, चंद्रसेन पाठक, विनय पांडेय, जयराम,जय कृष्ण यादव ,बिनोद यादव, जकीरूल्लाह, अंजनी कुमार, रवि राज, अमरेंद्र राज, देवेंद्र भट्ट, संगीता, क्षमा मिश्रा,कुसुम लता, सुशीला,संदीप कुमार पासवान समेत कई लोग मौजूद थे।

Share this story