×

Gorakhpur News: ग्रोट्री एकेडमी का विधायक ने किया उद्घाटन सहजनवां तहसील क्षेत्र के बनगाँवा मे संचालित हो रहा विद्यालय

Gorakhpur News: ग्रोट्री एकेडमी का विधायक ने किया उद्घाटन सहजनवां तहसील क्षेत्र के बनगाँवा मे संचालित हो रहा विद्यालय

Gorakhpur News: ग्रोट्री एकेडमी का विधायक ने किया उद्घाटन सहजनवां तहसील क्षेत्र के बनगाँवा मे संचालित हो रहा विद्यालय

सहजनवा गोरखपुर:- सहजनवा तहसील क्षेत्र के बनगाँवा में ग्रोट्री एकेडमी विद्यालय के उद्घाटन का कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित के साथ सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ला जी द्वारा किया गया विधायक ने अपने  भाषण में उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा अच्छा से अच्छा मार्गदर्शन एवं टेक्निकल की शिक्षा लाभप्रद होती है जितना ही विद्यालय का अनुशासन अच्छा होगा बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सकती है|

इस उद्घाटन में आए हुए सम्मानित लोगो को विद्यालय के डायरेक्टर पंकज सिंह एवं संस्थापक सुमन सिंह आभार व्यक्त करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया साथ ही साथ सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं माल्यार्पण करके स्वागत किया विधायक प्रदीप शुक्ला के द्वारा पुरस्कार वितरण भी किया गया छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट ऑफ द ईयर का अवार्ड भी दिया गया|

इस मौके पर पूनम सिंह सोनालिका सिंह अभिषेक सिंह योगेश शर्मा निहाल त्रिपाठी रामानुज मिश्रा बिनोद उपाध्याय, राघवेंद्र पाल एवं अन्य अध्यापक  अभिभावक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। ग्रोट्री एकेडमी के उद्घाटन समारोह में निदेशक पंकज सिंह ने बताया की हमारा एयर 173 रैंक था और मैंने आठ साल माइक्रोसॉफ्ट और फेसबुक मे नौकरी की, नौकरी करने के दौरान मुझे अपने देश मे कुछ करने का जज़्बा उत्पन्न हुआ जिस कारणवश मै हिंदुस्तान वापस आ गया|

और आकर मैंने एक ऐसी शिक्षढ़ संस्थान खोलने का मन मे विचार आया इसलिए साहजनवा के बनगाँवा में एक ग्रोट्री नाम से एक स्कूल की आधारशीला रखी जिसमे हमारा धेय हैं की हर घर से एक बच्चे को आई आई टी एवं नीट में सफलता दिलवा सके जिससे गांव मे छुपी प्रतिभाय हमारे जिले, प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करे |हमारी संस्थान में बच्चों को कम से कम खर्च मे उच्च शिक्षा प्रदान करने की कोशिश की जाएगी |

ग्रोट्री एकेडमी के उद्घाटन समारोह में संस्थापक डॉ सुमन सिंह  ने बताया की हम और हमारे पति को अपने देश मे कुछ करने का जज़्बा उत्पन्न हुआ जिस कारण हम लोग हिंदुस्तान वापस आ गये और आकर मैंने एक ऐसी स संस्थान खोलने का मन मे विचार आया इसलिए साहजनवा के बनगांवा गांव में एक ग्रोट्री नाम से एक स्कूल की आधारशीला रखी जिसमे हमारा धेय हैं की हर घर से एक बच्चे को आई आई टी एवं नीट में सफलता दिलवा सके जिससे गांव मे छुपी प्रतिभा हमारे जिले प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करे हमारी संस्थान में बच्चों को कम से कम खर्च मे उच्च शिक्षा प्रदान करने की कोशिश की जाएगी |

Share this story