गोरखपुर। सहजनवा के भाजपा विधायक प्रदीप शुक्ला द्वारा पिपरौली ब्लाक के अमटौरा गांव में विगत 13 सितंबर को स्व राम लखन सिंह के छोटे पुत्र श्री रामायण सिंह उर्फ श्री श्री 108 रामेश्वर दास जी महा त्यागी के अकस्मात निधन पर उनके घर पर उपस्थित होकर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।
बताते चले कि अमटौरा गांव निवासी रामायण सिंह उर्फ श्री श्री 108 रामेश्वर दास जी महा त्यागी का निधन जूना पानी धाम, महेश्वर, जिला -खरगोन, मध्य प्रदेश में विगत 13 सितंबर को हृदयाघात से हो गया था ।
जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी थी।इस अवसर पर भाजपा पिपरौली मंडल ईकाई अध्यक्ष धर्मराज गौंड, उग्रसेन सिंह,महामंत्री रवि प्रताप सिंह, वर्तमान ग्राम प्रधान श्रीराम शर्मा उर्फ मोनू शर्मा, भूतपूर्व ग्राम प्रधान अमटौरा अशोक सम्राट, शिवशंकर सिंह,कृष्ण प्रताप सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।