×

Gorakhpur News: सहजनवा भाजपा पाली मंडल कार्यकर्ताओं की घघसरा बाजार स्थित एक निजी हाल में बैठक सम्पन्न

Gorakhpur News: सहजनवा भाजपा पाली मंडल कार्यकर्ताओं की घघसरा बाजार स्थित एक निजी हाल में बैठक सम्पन्न

गोरखपुर। भाजपा पाली मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक घघसरा बाजार एक निजी मेरा हाल में संपन्न हुआ। जहां प्रमुख अतिथि के रूप में विधायक प्रदीप शुक्ला उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक प्रदीप शुक्ला ने कहा कि प्रत्येक बूथ की एक-एक लाभार्थी से संपर्क करके मतदान की अपील करनी है। शत प्रतिशत लाभार्थियों से संपर्क ही जीत की गारंटी है। उन्होंने कहा कि हर परिवार मोदी योगी सरकार द्वारा चलाई गई लाभकारी योजनाओं से लाभान्वित हुआ है वे सब एक बार फिर मोदी सरकार बनने के लिए तैयार है।

विधानसभा प्रभारी पूर्व विधायक बेचन राम ने कहा मोदी सरकार के नियंत्रण बढ़ते जनाधार से विपक्ष हताश और निराशा है। आमजन की खुशहाली लगातार भाजपा सरकार में बड़ी है यही मोदी की गारंटी पर आमजन को पूर्ण विश्वास हो चला है। संचालन जिला महामंत्री डा आर डी सिंह वह कार्यक्रम के अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शिवचरण प्रसाद ने कियाजिला महामंत्री डा आर डी सिंह,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभाकर दुबे,ब्लॉक प्रमुख शशी प्रताप सिंह, विस्तार विनोद यादव, चंद्रभूषण मिश्रा,प्रधान राम सिंह, राजू पांडे, राघवेंद्र प्रताप सिंह,रविंद्र तिवारी, दिनेश मिश्रा, विजय मिश्रा राजेश तिवारी, राकेश कुमार ,संतोष पांडे, ध्रुव कुमार गोड़, सुनैना ,रुचिका समेत पदाधिकारी लोग उपस्थित रहे।

Share this story