×

Gorakhpur News: आईजीएल के बिजनेस हेड के मार्गदर्शन में ट्रक ड्राइवर हेतु चिकित्सा शिविर और आयुष्मान कार्ड बनाने का हुआ आयोजन

Gorakhpur News: आईजीएल के बिजनेस हेड के मार्गदर्शन में ट्रक ड्राइवर हेतु चिकित्सा शिविर और आयुष्मान कार्ड बनाने का हुआ आयोजन

गोरखपुर। इंडिया ग्लाईकॉल्स  लिमिटेड के परिसर में बिजनेस हेड एसके शुक्ल के मार्गदर्शन में आईजीएल तत्वाधान में सेफ सोसाइटी के सहयोग से गोरखपुर शहर के प्रसिद्ध राज आई हॉस्पिटल एवं संवेदना हॉस्पिटल के कुशल चिकित्सकों की टीम द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सहजनवा तहसीलदार राकेश कन्नौजिया एवं विशिष्ट अतिथि नायब तहसीलदार भानु प्रताप सिंह एवं आईजीएल के बिजनेस हेड एवं यूपीडीऐ  के अध्यक्ष एस के शुक्ल द्वारा फीता काटकर किया गया।

शिविर को संबोधित करते हुए बिजनेस हेड एस  शुक्ल ने बताया की स्वास्थ्य को सही रखने के लिए सही दिनचर्या के साथ सही आहार का चयन करें और योग साधना को अवश्य करें और बताया की आईजीएल निरन्तर जाँच शिविर का आयोजन करता रहता है जिसमे आप सभी लोग प्रतिभाग करके कुशल डॉक्टर्स द्वारा परामर्श अवश्य लेवे। तत्पश्चात मुख्य अतिथि सहजनवा तहसीलदार राकेश कन्नौजिया ने बताया की आईजीएल द्वारा लगातार जनकल्याणकारी आयोजनों के लिए बिज़नेस हेड प्रतिबद्ध रहते है और ट्रक ड्राइवर्स को यातायात नियमो का पालन एवं अपने वाहनो जाँच अवश्य करवाए जिससे अप्रिय घटनाओं को रोका जा सके। विशिस्ट अतिथि नायब तहसीलदार भानु प्रताप सिंह ने आईजीएल  के सेवा भाव की तारीफ़ करते हुए स्वास्थय के क्षेत्र में किये जा रहे उल्लेखनीय योगदानो की सराहना करते हुए बिज़नेस हेड को धन्यवाद दिया।

Gorakhpur News: आईजीएल के बिजनेस हेड के मार्गदर्शन में ट्रक ड्राइवर हेतु चिकित्सा शिविर और आयुष्मान कार्ड बनाने का हुआ आयोजन

उक्त अवसर पर राज आई हॉस्पिटल द्वारा 125 मरीजों का परीक्षण कर दवा एवं चश्मा वितरण किया गया तथा संवेदना हॉस्पिटल द्वारा 120 मरीजों का परिक्षण करके उन्हें दवा दिया वितरण किया गया और इ श्रम, आयुष्मान एवं आभा कार्ड ट्रक ड्राइवर बन्धुओ का बनाया गया। प्लांट हेड शैलेन्द्र कुमार पांडेय द्वारा सेफ सोसाइटी, राज आई हॉस्पिटल एवं संवेदना हॉस्पिटल, आईआईटी दिल्ली और फोरसाइट से आये हुए कोऑर्डिनेटर अतुल तिवारी  द्वारा इस जनसेवा हेतु उन्हें सादर धन्यवाद दिया और कार्यक्रम के अंत में   इस जांच शिविर में प्रतिभाग करने वाली सभी संस्थाओं को आईजीएल के बिज़नेस  हेड द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर उनका स्वागत और उत्साह वर्धन किया गया।

उक्त कार्यक्रम का संचालन सहायक महाप्रबन्धक मानव संशाधन एवं प्रशासन अजय गोस्वामी ने किया और सभी लोगो के प्रति आभार व्यक्त किया और आईजीएल के प्रशासन विभाग द्वारा कार्यक्रम की व्यवस्था किया गया तथा आईजीएल के डॉक्टर कमलेश कुमार सिंह ने सभी हॉस्पिटल के टीम के साथ मिलकर सभी मरीजों का कुशलता पूर्वक परिक्षण कराकर दवा एवं चस्मा का वितरण कराया। उक्त कार्यक्रम में आईजीएल से शैलेश चन्द, आशीष गुप्ता, अखिलेश कुमार शुक्ल, शब्बीर अहमद, वैष्णवी, अविका तथा सेफ सोसाइटी से ज्ञानेश्वर प्रसाद जायसवाल, अनिरुद्ध पाण्डेय, स्वाति शुक्ल तथा संवेदना  हॉस्पिटल से डॉ सुमन कुमारी व् डॉ प्रीती तिवारी और राज आई हॉस्पिटल से डॉ अंकित दुबे, सूरज गोंड, दुर्गेश मौर्या व् अन्य लोग उपस्थित रहे।

Share this story