Gorakhpur news: कररिया में बारिश के कारण गिरा कच्चा मकान, बाल-बाल बचे लोग...
लगातार हो रही बारिश से कच्चा मकान गिरा गृहस्थी का सामान दबा
सहजनवा गोरखपुर। सहजनवा तहसील अंतर्गत ग्राम कररिया में बारिश से हुआ भारी नुकसान रुक-रुककर हो रही बारिश के बीच कच्चा मकान गिर गया। इसमें परिजन तो बाल-बाल बच गए, लेकिन गृहस्थी दबने से नुकसान हो गया।
बचे सामान को परिवार ने पड़ोसी के घर पर रख दिया गया। कररिया गांव निवासी भूत पुर्व प्रधान राजेंद्र यादव मजदूरी कर परिवार का भरणपोषण कर रहे हैं। राजेन्द्र यादव अपनी पत्नी साथ कच्चे मकान में रहते हैं।
दो दिन से हो रही बारिश में कच्चा मकान दरक गया। शनिवार सुबह मकान पूरा ढह गया। गनीमत रही कि उस समय पूरा परिवार बाहर था, इससे जनहानि से बच गए। लेकिन गृहस्थी का पूरा सामान दबने से परिवार का बड़ा नुकसान हुआ है।
वही आपको बताते चलें कि राजेन्द्र यादव ने पड़ोसी के घर पर सामान रखकर प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। उन्होनें ये भी बताया कि सरकारी आवास योजना का भी लाभ नहीं मिला है।
उक्त संदर्भ में जब लेखपाल जीत कुमार कनौजिया से बात हुई तो उन्होंने बताया मौके पर जाकर नुकसान का आंकलन कर आपदा कोष से सहायता दिलाई जाएगी।