×

Gorakhpur News: गंगा के तट पर अकड़ दिखाने वाला केवट उतराई के बदले जानकी की अंगूठी देखकर रो पड़ा- आचार्य आलोकानंद

Gorakhpur News: गंगा के तट पर अकड़ दिखाने वाला केवट उतराई के बदले जानकी की अंगूठी देखकर रो पड़ा- आचार्य आलोकानंद

Gorakhpur News: गंगा के तट पर अकड़ दिखाने वाला केवट उतराई के बदले जानकी की अंगूठी देखकर रो पड़ा- आचार्य आलोकानंद

सहजनवा गोरखपुर:- गंगा के तट पर अकड़ दिखाने  वाले केवट को जब उतराई के बदले जानकी जी द्वारा अंगूठी दिया जाने लगा,तो वह बेहद  भाउक हो गया । नम आखों से कहा कि ऐसा कौन अभागा पिता हो सकता है, जो अपनी  सेवा के बदले बेटी के हाथ से उसके आभूषण उतरवा ले । गरीब जरूर हो परंतु मर्यादा बिन जीवन नहीं जी सकता । उसकी धर्म निष्ठा देख कर आकाश से देवता फूल बरसाने लगे। 

उक्त बातें वृंदावन धाम से पधारे आलोक आनंद जी महाराज ने कही। वह नगर पंचायत घघसरा के परशुराम नगर वार्ड संख्या 11 परशुराम नगर मोहल्ला पनिका में चल रही श्री श्री शतचंडी महायज्ञ के छठे दिन व्यास पीठ से श्रद्धालुओं को कथा रसपान कर रहे थे ।  केवट ने भगवान् राम से  कहा कि भगवान गरीब जरूर है, पर  गिरा नहीं हूं की  बेटी के कठिन समय में सहयोग के बदले उस दुख पहुचाऊ। 


कथा व्यास ने कहा कि निष्काम भक्ति को देखकर भगवान ने स्वयं केवट को बिना मांगे अविरल भक्ति देकर बन के लिए आगे प्रस्थान किया। हमेशा-हमेशा के लिए केवट का ऋणी बन गए। कथा व्यास ने कहा कि राम उपकारी पुरुष है, किए गए उपकार का कई गुना बढ़ा कर वापस करते हैं ।

 उक्त अवसर पर विद्यानंद पांडेय, पूर्व प्रधान पूजा पांडेय, परमेश्वर चौधरी, सागर चौधरी, भागीरथी, जोखन प्रसाद, चंदा गुप्ता,पिंटू पांडेय, भोरई पाण्डेय,राजमन, शकुंतला गुप्ता, रीता गुप्ता,रेखा गुप्ता, संगम, मंटू, प्रेमचंद गौड़, बलाई बाबा समेत कई लोग मौजूद।

Share this story