Gorakhpur News: आईटीएम गीडा की बी.सी. ए. द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने बनाई अनोखी राखी
गोरखपुर। सहजनवा गोरखपुर:- इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा, गोरखपुर की बी.सी. ए. द्वितीय वर्ष कीछात्रा श्रेया मिश्रा, अंकिता राय, किरन यादव और अंशिका तिवारी ने भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन के अवसर पर एक ऐसी राखी बनाई हैं जो भाईयों के कलाई पर बांधते ही एक्टिव हों जाता हैं और मुसीबत मे उनकी सहायता भी करता हैं l
छात्रा अंकिता राय, ने बताया इस राखी को हम लोंगो ने रुद्राक्ष राखी का नाम दिया हैं l इस राखी मे एक सैटेलाइट रेडियो सिग्नल चिप लगाया हैं जिसके माध्यम सें मुसीबत मे बिना मोबाइल फोन के इमरजेंसी नम्बरों पर संपर्क कर कॉल लोकेशन भेजा जा सकता हैं l
श्रेया मिश्रा ने बताया प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटनाओ' मे हजारों जाने चली जाती हैं, इनमे ज़्यदा तर घायल लोंगो की मौतें समय सें हॉस्पिटल ना पहुंचने की वजह सें हों जाती हैं l इसी को ध्यान मे रखते हुए हमने इस रुद्राक्ष राखी को बनाया हैं जो भाई के कलाई की सोभा बढ़ाने के साथ सड़क दुर्घटना मे मदद करेगा l
किरन यादव ने बताया इस रुद्राक्ष राखी मे हम दो मोबाइल नंबर सेट कर सकतें हैं l इसमें हमने दो सेंसर लगाये हैं जो दुर्घटना के वक्त या किसी इमरजेंसी परिस्थिति मे इसमें लगे बटन को प्रेस करते ही इमरजेंसी नंबर पर सूचना भेजा जा सकता हैं l अंशिका तिवारी ने बताया रुद्राक्ष राखी की सबसे बड़ी बात ये हैं कि यह एक बार चार्ज करने पर 5 सें 6 महीने तक चलेगा l
इस रुद्राक्ष राखी को बनाने मे दो हजार रुपये का खर्च आया हैं और 2 सप्ताह का समय लगा हैं l इस राखी को बनाने मे रेडिओ सिग्नल चिप, कॉइन सेल 3 वोल्ट, ऑटोमेटीक सेंसर स्विच, सिग्नल रिसीवर इत्यादि उपकरणों का इस्तेमाल किया गया हैं |
संस्थान के निदेशक़ डॉ0 एन के सिंह ने बताया कि संस्थान के इन्नोवेशन सेल मे छात्र - छात्राएं लगातार देश व समाज हित मे कुछ ना कुछ नया करते हैं इस बार छात्राओं ने रक्षाबंधन पर्व को ध्यान मे रखते हुए भाइयों की रक्षा के लिये एक सेटेलाइट रुद्राक्ष राखी बनाई हैं जो सड़क दुर्घटना या विषम परिस्थिति मे अपनों तक सूचना पहुंचाने का काम करेगा और छात्राओं के द्वारा किया गया यह प्रयास बहुत ही सराहनीय हैं |
< script async src = 'https://securepubads.g.doubleclick.net/tag/js/gpt.js' >इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल सहित संस्थान के सभी शिक्षकों ने छात्रों को बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया |